VMOU ने RSCIT एग्जाम 03 अगस्त 2025 को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक आयोजित करवाई | लाखों छात्रों RSCIT Exam 2025 में उपस्थित हुए | अब सभी छात्र RSCIT Answer Key 2025 के लिए इन्तजार कर रहे हैं | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) द्वारा आंसर की (उत्तर कुंजी) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी हैं |
उत्तर कुंजी का उद्देश्य, अभ्यर्थियों को उनके दिए गए उत्तरों का मिलान करने और संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करना होता है। इससे परीक्षा परिणाम आने से पहले ही विद्यार्थियों को अपने RSCIT Result 2025 में प्राप्त अंको का अंदाज़ा हो जाता है। RSCIT की परीक्षा में कुल 35 प्रश्न, और 70 अंक की होती हैं, जिसमे अभ्यर्थी को पास होने के लिए न्यूनतम 28 अंक प्राप्त करने होते हैं।
छात्र हमारी वेबसाइट पर दी गई लिंक के माध्यम से RSCIT Exam 03, 24 August 2025 की आंसर की पीडीऍफ़ सीरीज A, B, C or D के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं | यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो उम्मीदवार 5 दिन तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं | इसके लिए VMOU की ऑफिसियल साईट पर आपत्ति फॉर्म उपलब्ध हैं | सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल उत्तर कुंजी और फिर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.vmou.ac.in/

