sbi स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025

SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख मिलेगी 15 अक्टूबर तक करें अप्लाई

SBI Specialist Officers Recruitment 2025 – अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 122 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | इस भर्ती के लिए स्नातक, बी.टेक/बीई, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए/पीजीडीएम, एमसीए, पीजीडीबीएम, पीजीडीबीए डिग्री धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन तिथि 02 अक्टूबर से बढाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी हैं | उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन 64,820 से 1,05,280 तक दिया जायेगा | SBI SO भर्ती 2025 पात्रता, आयु सीमा,चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

SBI Specialist Officers (SO) Bharti 2025 – All Details

विभागभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद का नामस्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
कुल पद122
विज्ञापन संख्याCRPD/SCO/2025-26/11
आवेदन शुरू होने की तारीख11 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख02 अक्टूबर 2025, 15 अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यतास्नातक, बी.टेक/बीई, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए/पीजीडीएम, एमसीए, पीजीडीबीएम, पीजीडीबीए डिग्री
आवेदन शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी:- 750/- रुपये
SC, ST, PwBD:- शून्य
आयु सीमा ( 31 अगस्त 2025 तक)25 से 35 वर्ष
सैलरी64820/- से 105280/- तक
ऑफिशयल वेबसाइटsbi.bank.in
भर्ती का नोटिफिकेशनNotification PDF
आवेदन करने का लिंकsbi.bank.in

यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *