SSC CHSL Syllabus 2025 Tier 1, 2 Exam Pattern Download Hindi PDF

SSC CHSL Syllabus 2024 Tier 1, 2 Exam Pattern – Staff Selection Commission Released the Syllabus of Combined Higher Secondary Level Exam (Tier-1 & Tier-2) for the Recruitment of Lower Divisional Clerk, Junior Secretariat Assistant, Data Entry Operator, and Other Posts in Various Department. The SSC CHSL सिलेबस 2024 Exam Pattern is Available Below. Candidates Who want to Join SSC CHSL Exam Can Download SSC CHSl Syllabus pdf in Hind and English Version.

Advertisements

SSC CHSL Syllabus

SSC CHSL सिलेबस 2024 Exam Pattern (Tier 1, 2)

SSC CHSL Syllabus 2024 Highlights

Recruitment Board Staff Selection Commission (SSC)
Exam Name Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier I & II
Post Name Lower Divisional Clerk, Junior Secretariat Assistant, Data Entry Operator
Selection Process (Tier 1, 2) Computer Based Exam
Category Exam Syllabus
Official Website https://ssc.nic.in/

SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

SSC CHSL 10+2 परीक्षा के तीन अलग-अलग चरणों मे होती है और अब मैं आपको पहले चरण के परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहा हूँ –

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
  • SSC CHSL टियर- I में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होता है।
  • इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • जिसके लिए आपको 1 घण्टे यानी 60 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
  • इसमें कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते हैं।
क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1 गणित 25 50
2 सामान्य जागरूकता 25 50
3 सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण 25 50
4 अंग्रेजी 25 50
कुल 100 200

SSC CHSL सिलेबस 2024 Tier-1

The SSC CHSL Tier I Syllabus Subject Wise Topic Available Below.

  • English Language
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • General Awareness

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern

एसएससी सीएचएसएल टियर -2 की परीक्षा एक दिन में दो सत्र में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र या पाली में अभ्यर्थियों से तीन अनुभागों से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक अनुभागों के दो-दो उप-अनुभाग होंगे। दूसरे सत्र में अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा जिसके लिए समय 15 मिनट और 10 मिनट समय निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होगा तथा एक प्रश्न गलत होने की दशा में 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। आइये नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से टियर-2 परीक्षा पैटर्न को समझते हैं-

सत्र अनुभाग उप-अनुभाग विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सत्र -1 (2 घण्टा 15 मिनट) अनुभाग -1 उप-अनुभाग -1उप-अनुभाग -2 गणितीय क्षमताएंरीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस 3030 9090 1 घण्टा
सत्र -1 अनुभाग -2 उप-अनुभाग -1उप-अनुभाग -2 अंग्रेजी भाषा और समझसामान्य जागरूकता 4020 12060 1 घण्टा
सत्र -1 अनुभाग -3 उप-अनुभाग -1 कम्प्यूटर ज्ञान मॉड्यूल 15 45 15 मिनट
सत्र -2 अनुभाग -3 उप-अनुभाग -2 पहला भाग :
डीईओ पद हेतु स्किल टेस्टदूसरा भाग : एलडीसी / जेएसए पद हेतु टाइपिंग टेस्ट
15 मिनट10 मिनट

SSC CHSL Tier-2 Syllabus in hindi

SSC CHSL Tier 2 Syllabus निम्नलिखित है –

  • संख्या पध्दति
  • पूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध।

अंकगणितीय संक्रियाएं

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  • लाभ और हानि
  • छूट, साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य।

बीजगणित

स्कूल बीजगणित की मूल बीजगणितीय आइडेंटिटी और प्राथमिक करणी (सरल समस्याएं) और रैखिक समीकरणों के ग्राफ।

ज्यामिति

  • प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ
  • स्पर्शरेखाएँ
  • वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  • दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।

क्षेत्रमिति

  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज,
  • नियमित बहुभुज,
  • वृत्त,
  • लंब प्रिज्म,
  • लंब वृत्तीय शंकु,
  • लंब वृत्तीय बेलन,
  • गोला,
  • अर्धगोला,
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज,
  • त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब
  • पिरामिड।

त्रिकोणमिति

  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • पूरक कोण
  • ऊंचाई और दूरी (केवल साधारण प्रश्न)

सांख्यिकी और प्रायिकता

  • तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • बार-आरेख
  • पाई-चार्ट
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  • माध्य
  • माध्यिका
  • बहुलक
  • मानक विचलन
  • सरल प्रायिकताओं की गणना

तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग)

  • संख्या श्रृंखला
  • एम्बेडेड आकृति
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • संख्यात्मक संक्रिया
  • सिमेंटिक सादृश्यता
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
  • चित्रात्मक सादृश्यता
  • आरेख श्रृंखला
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रश्न हल करना
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • शब्द निर्माण
  • स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • छिद्रित संबंधी/ पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
  • सिमेंटिक सीरीज
  • फिगर पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता

अंग्रेजी

  • Vocabulary
  • grammar
  • sentence structure
  • synonyms
  • antonyms and their
  • correct usage
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms,
  • Antonyms
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases,
  • One word substitution,
  • Improvement of Sentences,
  • Active/ Passive Voice of Verbs,
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage To test comprehension.

जनरल अवेयरनेस (सामान्य जागरूकता)

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित विशेष रूप से संबंधित इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति।

कम्प्यूटर का ज्ञान

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • मेमोरी ऑर्गनाइजेशन
  • बैक-अप डिवाइस,
  • विंडोज एक्सप्लोरर,

सॉफ्टवेयर

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मूल बातें जैसे MS वर्ड, MS एक्सेल और पावरपॉइंट आदि शामिल हैं।

इंटरनेट और ई-मेल के साथ कार्य करना

वेब ब्राउज़ करना और सर्च करना, डाउनलोड करना और अपलोड करना, ई-मेल खाता प्रबंधन, ई-बैंकिंग

नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें

  • नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे (जैसे हैकिंग, वायरस, वर्म्स, ट्रोजन, आदि),और निवारक उपाय।

SSC CHSL Tier- II में क्वालीफाई किए हुए अभ्यर्थियों को Tier- III में एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट देना होगा, और इसके बाद सभी परीक्षाओं के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट जारी की जाएगी। इसके अलावा जो उम्मीदवार डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन दिए होंगे उनकी कौशल परीक्षा अलग से आयोजित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *