SSC CPO Syllabus 2024 Exam Pattern Pdf Download for 4187 SI CPO Post

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

SSC CPO SI Syllabus 2024 Exam Pattern pdf Download : Staff Selection Commission (SSC) has released 4187 Post Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2024 Syllabus. The SSC CPO Syllabus 2024 Exam Pattern Upload on official Website at ssc.nic.in. Candidates Who have Applied Online Application Can Download SSC CPO SI Exam Syllabus (Tier-1 & Tier-2)and Exam Pattern.

Advertisements

SSC CPO Syllabus

SSC CPO Recruitment 2024 Exam Syllabus

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हर वर्ष दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर की भर्ती आयोजित करता है, एसएससी द्वारा हाल ही में एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया हैं , जिसकी प्री परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा 27 से 29 जून 2024 को किया जाएगा, जो उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित होना चाहते हैं उनको एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस को जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC CPO Syllabus और SSC CPO Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, ताकि आपको SSC CPO परीक्षा में कोई भी असुविधा ना हो, और आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Advertisements

SSC CPO Recruitment 2024 Details (Syllabus)

भर्ती का नाम SSC CPO SI भर्ती
भर्ती बोर्ड का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाम सब इंस्पेक्टर (SI)
पदों की संख्या 4187 Post
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
टियर 1 परीक्षा तिथि 27-29 जून 2024
Category Exam Syllabus
ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC CPO Selection Process 2024

इस भर्ती में सफल होने के लिए आपको कुल तीन चरणों से गुजरना होगा –

  • CBT (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • मुख्य परीक्षा
  • PET & PST
  • यदि आप तीनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं तो आपका चयन आपके चुने हुए पद पर हो जाएगा।

SSC CPO Exam Pattern 2024 – इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

SSC CPO Exam Pattern Tier l

  • यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित की जाएगी।
  • SSC CPO पेपर 1 में 50 अंकों के कुल 4 सेक्शन शामिल हैं।
  • परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे है।
  • प्रश्न पत्र 200 अंकों / प्रश्नों का होगा।
  • इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • SSC CPO Exam Pattern सारणी के अनुसार –
भाग विषय प्रश्नों की संख्या अंक
A सामान्य बुद्धि और तर्क 50 50
B सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 50
C गणित 50 50
D अंग्रेजी 50 50

SSC CPO Exam Pattern Tier ll

  • वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • पेपर- II अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन का होगा।
  • इसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे।
  • कुल समय अवधि 2 घंटे है।

SSC CPO Tier -2 Exam Pattern निम्नानुसार होगा –

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
English Language & Comprehension 200 200

SSC MTS Syllabus 2024

SSC CGL Syllabus 2024

SSC CPO Syllabus In Hindi 2024 Pdf (Tier-1)

यदि आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है क्योंकि SSC CPO Syllabus के तहत कौन-कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक परीक्षा में आते हैं, उनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है जिसके अनुसार तैयारी करके आप लिखित परीक्षा में चयन पा स्ल्कते हैं |

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय और करेंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक, खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य, विज्ञान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित हैं।

गणित

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • स्कूल स्तर का बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लम्ब वृत्तीय शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार, त्रिकोणमितीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयतचित्र
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख, पाई चार्ट।

रीजनिंग

इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे, इसके तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से सवाल पूछा जाएगा।

  • Verbal Reasoning
  • Syllogism
  • Circular Seating Arrangement
  • Linear Seating Arrangement
  • Double Lineup
  • Scheduling
  • Input-Output
  • Blood Relations
  • Directions and Distances
  • Ordering and Ranking
  • Data Sufficiency
  • Coding and Decoding
  • Code Inequalities

अंग्रेजी

  • Reading Comprehension
  • English Grammar
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Active and Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction Etc.

SSC CPO Syllabus 2024 Tier ll

इस पेेपर में प्रश्नों को उम्मीदवार की समझ और अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें निम्नलिखित टॉपिक पूछे जाते है-

  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases And Idiomatic Use Of Words, Comprehension
  • Error Recognition
  • Filling In The Blanks
  • Using Verbs
  • Preposition
  • Articles, Etc.

SSC CPO – शारीरिक दक्षता

लिंग लंबाई चेस्ट दौड़ समय लम्बी कूद ऊंची कूद गोली चलाना बारी
पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी)पुरुष (एसटी) 170 सेमी162.5 सेमी 80-8577-82 100 मीटर 16 सेकेंड 3.65 मीटर 1.2 मीटर 4.5 मीटर 3
महिला (जनरल/ओबीसी/एससी)महिला (एसटी) 157 सेमी154 सेमी NA 100 मीटर 18 सेकेंड 2.7 मीटर 0.9 मीटर NA 3

यदि आप SSC CPO Syllabus PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं –

SSC CPO SI Syllabus PDF Download

Frequently Asked Question (FAQs)

SSC CPO प्रीलिम्स परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
SSC CPO प्रीलिम्स में 200 प्रश्न आते हैं, ये प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।


SSC CPO प्रीलिम्स में कितने विषय हैं?
SSC CPO प्रीलिम्स में कुल 4 विषय – अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग, सामान्य अध्ययन हैं।


SSC CPO Mains में कितने प्रश्न होते हैं?
SSC CPO Mains में कुल 200 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।


क्या इस परीक्षा में Negetive Marking का प्रावधान है?
हाँ, इस परीक्षा में 0.25 अंक के नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।

Advertisements
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Scroll to Top