UPSC Recruitment 2025

UPSC में मेडिकल ऑफिसर सहित 213 पदों पर आवेदन शुरू, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपया

UPSC Recruitment 2025 – सरकारी नौकरी चाहिए? तो ये मौका मिस मत करना | संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर सहित 213 पदों पर भर्ती निकाली है | इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है | उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकेगें |

इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

UPSC Medical Officer Bharti 2025 – All Details

विभागसंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
पद का नामएडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट : 5
एडिशनल लीगल एडवाइजर : 18
असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट : 01
डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट ; 02
डिप्टी लीगल एडवाइजर : 12
लेक्चरर : 15
मेडिकल ऑफिसर ; 125
अकाउंट ऑफिसर : 32
असिस्टेंट डायरेक्टर : 03
कुल पद213
विज्ञापन संख्या25091301213
आवेदन शुरू होने की तारीख13 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख02 अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यतापद के अनुसार लॉ की डिग्री, वर्क एक्सपीरियंस, उर्दू में पीजी के साथ बीएड की डिग्री, एमबीबीएस की डिग्री, सोशल वर्क या सोशियोलॉजी या इकोनॉमिक्स या एंथ्रोपोलॉजी या सोशल एंथ्रोपोलॉजी या अप्लाईड एंथ्रोपोलॉजी या स्टैटिक्स या साइकोलॉजी या जियोग्राफी या मैथ्स में मास्टर डिग्री।
आयु सीमाअधिकतम 50 साल
आवेदन शुल्कमहिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क दिव्यांग : नि:शुल्क
अन्य : 25 रुपए
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू के बेसिस पर
सैलरीलेवल – 8 से लेवल – 13 के अनुसार
ऑफिशयल वेबसाइटupsc.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनNotification Pdf
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *