Rajasthan Roadways Driver Admit Card

Rajasthan Roadways Driver Admit Card 2025 Exam Date [घोषित] – राजस्थान रोडवेज बस चालक भर्ती परीक्षा तिथि जारी, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Rajasthan Roadways Driver Admit Card 2025 Exam Date : राजस्थान रोडवेज चालक भर्ती परीक्षा 2025 का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है ! राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) Driver Exam Date 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकते हैं।

RSSB/RSMSSB ने Rajasthan Roadways Driver और Platoon Commander के 2756 पदों पर भर्ती के लिए Exam Date जारी कर दी हैं | उम्मीदवार जिन्होंने प्लाटून कमांडर और वाहन चालक के पदों के लिए आवेदन किय था वे Rajasthan driver / Platoon Commander Exam date or City Slip Download करे | Rajasthan Roadways Driver Admit Card जल्द ही जारी किये जायेंगे | उम्मीदवार RSMSSB Driver Admit Card / Exam City Slip ऑफिसियल वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं |

RSMSSB Driver Admit Card 2025 कब जारी होगा?

Rajasthan Subordinate Service Selection Board (RSMSSB) ने RSRTC Driver भर्ती परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 2756 वाहन चालक (Driver) पदों के लिए लिखित 22-23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी । एडमिट कार्ड 3-4 दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें।

Rajasthan Driver Exam Date 2025 – परीक्षा तिथि घोषित

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान रोडवेज चालक परीक्षा का आयोजन 22-23 नवंबर 2025 को किया जाएगा। एग्जाम सेंटर और शिफ्ट की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड (CBT) में किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र पर समय से उपस्थित होना आवश्यक है।

RPSC SI Telecom Admit Card 2025 Exam Date

Rajasthan Roadways Driver Admit Card 2025 Download

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान रोड़वेज भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं वे परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं | RSSB Driver Exam 2025 Admit Card डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

Rajasthan Driver Admit Card 2025 – कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “Recruitment / Career Section” पर क्लिक करें।
  • “Driver Admit Card 2025 Download” लिंक पर जाएं।
  • अपनी Application ID या Registration Number डालें।
  • जन्मतिथि (Date of Birth) भरें और “Submit” करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा – इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
Authority NameRSMSSB
Post NameRoadways Bus Driver / Platoon Commander
Total Posts2756
Online Application Submission Last Date28.03.2025
Platoon Commander Exam Date22 November 2025( 9.00 am to 12.00 pm) paper-1st | 2.30 to 5.30 pm paper -2
Driver Exam date23 November 2025 (11.00 am to 1.00. pm)
Exam Date PdfDownload Now
Admit Card Issued DateAfter 15 November 2025
CategoryAdmit Card
Download Admit Card Click Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *