तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी और फायरमैन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं | इस भर्ती के माध्यम से कुल 3644 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी, जिसमे पुलिस कांस्टेबल के 2833, जेल प्रहरी के 180 और फायरमैन के 613 पद हैं, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर 22 अगस्त 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 है|
तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल जेल प्रहरी फायरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं / पास होना चाहिए | आयु 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष तय की गई हैं | आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जायेगी |
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रूपये का आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा | उक्त पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा | तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल जेल प्रहरी फायरमैन लिखित परीक्षा 09 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी | चयनित उम्मीदवारों को 18,200 रुपये से 67,100 रुपये तक का वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा|
TNUSRB ऑफिसियल वेबसाइट – tnusrb.tn.gov.in

