RKCL RSCIT Exam 2025 का इंतजार कर रहें है, तो आपके लिए यह खुशखबरी है | RKCL RSCIT की आगामी परीक्षा अगस्त 2025 में दो चरणों में आयोजित की जाएगी | जिसका फर्स्ट फेज 3 अगस्त 2025 को और सेकंड फेज 24 अगस्त 2025 को होना प्रस्तावित है | इस परीक्षा का पहला चरण जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर डिवीजन में आयोजित की जाएगी | और दूसरा चरण जोधपुर, कोटा और उदयपुर डिवीजन में आयोजित होगा | परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी | परीक्षा में कुल 35 प्रश्न होगें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा | पासिंग मार्क 40% (28 अंक), नकारात्मक अंकन नहीं है |
RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा संचालित एक आधारभूत कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम है जिसे RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) और VMOU (Vardhman Mahaveer Open University, Kota) मिलकर संचालित करते हैं।
यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त IT Literacy Certificate Course है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को आधारभूत कंप्यूटर ज्ञान से सशक्त बनाना है। डिजिटल युग में रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग महत्वपूर्ण है; RSCIT इसे सीखने का अवसर प्रदान करता है।
ऑफिसियल साईट – https://www.vmou.ac.in/home

