राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | Mahatma Gandhi Sarvodaya Vichar Pariksha Admit Card ऑनलाइन RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है | अगर आप RBSE Mahatma Gandhi Sarvodaya Vichar Pariksha में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं तो अब आप MGSVP Admit Card डाउनलोड कर सकते है | और उसमें दी गई सभी जानकारी चेक कर लें। सही समय पर सेंटर पहुंचना और नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
Mahatma Gandhi Sarvodaya Vichar Pariksha Admit Card, Exam Date
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 2024 नोटिस के अनुसार सर्वोदय गांधी विचार परीक्षा तीन ग्रुप में होगी | ग्रुप-1 में कक्षा 6-8, ग्रुप-2 में कक्षा 9-12 तक तथा ग्रुप-3 में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे | महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा 28 सितम्बर 2025, रविवार को प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
सर्वोदय गांधी विचार परीक्षा के लिए जिन परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है, उनके प्रवेश पत्र 22 सितम्बर को जारी कर दिए गए। सभी परीक्षार्थी अपने-अपने विद्यालय या महाविद्यालय से MG Sarvodaya Vichar Pariksha Admit Card प्राप्त कर ले |
Sarvodaya Gandhi Vichar Pariksha Admit Card
परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए RBSE Sarvodaya Exam Hall Ticket अनिवार्य है। इसमें आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय की जानकारी होती है। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। आप RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करने होंगे | महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले देखने के लिए RkAlert.in वेबसाइट पर नियमित विजिट करे |
सर्वोदय गांधी विचार परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले RBSE की official website – rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए |
- यहाँ Sarvodaya Gandhi Vichar Pariksha Admit Card download link पर click करें।
- अब अपना registration number / roll number enter करें।
- Admit Card download करके print निकाल लें।
सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 रिजल्ट, मेरिट लिस्ट – देखे

