Nagaland Police Constable (GD) Recruitment

नागालैंड पुलिस में 8वीं पास के लिए 1176 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Nagaland Police Constable (GD) Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए यह गोल्डन चांस है | नागालैंड पुलिस ने कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1176 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी | ये आवेदन केवल नागालैंड के मूल निवासी आदिवासी पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आमंत्रित किए जा रहे हैं, जो नागालैंड के किसी भी मूल नागा जनजाति से संबंधित हों |

इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nagalandpolicerecruitment.in पर 6 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025 तक कर सकते है | यह भर्ती प्रक्रिया विभागीय भर्ती बोर्ड (Departmental Recruitment Board – DRB) और जिला स्क्रीनिंग समिति (District Screening Committee – DSC) द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित की जाएगी |

Nagaland Police Constable (GD) Bharti 2025 All Details

संगठन का नामनागालैंड पुलिस
पद का नाम कांस्टेबल (जीडी)
कुल पद1176
विज्ञप्ति संख्याNO. PHQ (B-I)1/Recruitment/Constables/2023/
आवेदन का मोडऑनलाइन
नौकरी का स्थाननागालैंड
आवेदन शुरू होने की तारीख6 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख7 नवम्बर 2025
शैक्षणिक योग्यतापिछड़ी जनजातियों (Backward Tribes) के लिए कक्षा 6 पास और नागालैंड की मूल नागा जनजातियों (Indigenous Naga Tribes) के लिए कक्षा 8 पास होना आवश्यक है। यह योग्यता NBSE या भारत के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमान्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 38 वर्ष
आवेदन शुल्कसभी अभियर्थियो को 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
चयन प्रक्रियाशारीरिक/चिकित्सा मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
सैलरीLEVEL -3 (GP-1800)
ऑफिशयल वेबसाइटnagalandpolicerecruitment.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Online

Latest Govt. Job 2025- यह भी देखें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *