AIIMS INI CET Admit Card

AIIMS INI CET Admit Card 2025-26 जारी | Download Hall Ticket @ aiimsexams.ac.in | Exam Date, Center & Details

All India Institute of Medical Sciences [AIIMS Delhi] ने INI CET January 2026 exam के लिए AIIMS INI Admit Card आज 1 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना hall ticket AIIMS की official वेबसाइट aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को Candidate ID, Password और Captcha Code दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

AIIMS INI CET Admit Card 2025 Exam Details

Exam Date: 9 November 2025
Mode of ExamComputer Based Test (CBT)
Exam Duration3 Hours
Admit Card Release Date1 November 2025 – Released
Result DateTo be Announced

AIIMS INI CET 2026 Exam Date & Schedule

AIIMS INI CET 2026 परीक्षा 9 नवंबर 2025 (Sunday) को आयोजित होगी। यह Computer-Based Test (CBT) मोड में ली जाएगी, जिसकी अवधि 3 घंटे (180 मिनट) होगी। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को MD, MS, M.Ch (6 years), DM (6 years) और MDS जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। ये कोर्स AIIMS, JIPMER, PGIMER, NIMHANS और अन्य प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में ऑफर किए जाते हैं।

RPSC SI Telecom Admit Card 2025 Exam Date डाउनलोड करे

AIIMS INI CET Admit Card Download करने का Step-by-Step तरीका

सबसे पहले aiimsexams.ac.in पर जाएं –
अब “Academic Courses” सेक्शन पर क्लिक करें
और “INI CET (January 2026)” विकल्प चुनें
Candidate ID, Password और Captcha डालकर Login करें
अपनी सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें
Download Admit Card पर क्लिक करें और इसका प्रिंटआउट ले लें

Admit Card Download Link : aiimsexams.ac.in

इस बार Exam में साथ क्या ले जाना जरूरी है?

परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को Admit Card के साथ कोई एक valid Photo ID proof भी ले जाना होगा।
जैसे :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बिना वैध फोटो आईडी के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

INI CET क्या है और क्यों है जरूरी?

INI CET (Institute of National Importance Combined Entrance Test) एक postgraduate medical entrance exam है जिसे AIIMS Delhi आयोजित करता है। ये एग्जाम पहले AIIMS, PGIMER, NIMHANS और JIPMER जैसी संस्थाओं के लिए अलग-अलग एग्जाम होते थे, लेकिन अब INI CET के माध्यम से सभी संस्थानों में एक साथ एडमिशन होता है। इससे छात्रों को एक ही परीक्षा के जरिए देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलता है।

Exam Center Check करना न भूलें!

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपना Exam Center ध्यान से चेक करें। अगर संभव हो, तो परीक्षा से एक दिन पहले सेंटर विजिट करें ताकि लोकेशन और ट्रैफिक का अंदाजा रहे। AIIMS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले mock tests देकर अपने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पैटर्न से परिचित हो जाएँ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *