Bihar Police Driver Result

Bihar Police Driver (Constable) Result 2025 जारी : PET के लिए 15,516 उम्मीदवार चयनित

CSBC Bihar Police Driver Constable Result 2025 Out, Check Bihar Police Driver Bhart Shortlist Candidates Name List and PET Date : बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट CSBC Bihar की अधिकारिक वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर देख सकते हैं | लिखित परीक्षा में सफल 15,516 अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। पीईटी मार्च 2026 में संभावित है।

Bihar Police कांस्टेबल ड्राईवर का रिजल्ट हुआ जारी

Bihar Police Driver Result 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। यह रिजल्ट विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) में कुल 4,361 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

Details of Bihar Police Driver Result 2025-26

विवरणजानकारी
परीक्षा प्राधिकरणकेंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार
विज्ञापन संख्या02/2025
पद नामड्राइवर कांस्टेबल (बिहार पुलिस एवं BSAP)
कुल पद4,361
लिखित परीक्षा तिथि10 दिसंबर 2025
रिजल्ट जारी तिथि30 दिसंबर 2025
केटेगरी सरकारी रिजल्ट
PET के लिए चयनित15,516
अगला चरणशारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
आधिकारिक वेबसाइटcsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Driver Physical Date हुई जारी – PET के लिए 15,516 उम्मीदवार हुए चयनित

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद सीएसबीसी ने 15,516 अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा। कुल 4,361 पदों पर भर्ती होनी है। लिखित परीक्षा में 1 लाख 16 हजार 534 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में विज्ञापन संख्या 02/2025 जारी किया गया था। इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा। पीईटी का आयोजन मार्च 2026 में संभावित है। पीईटी का शेड्यूल और परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से csbc.bihar.gov.in चेक करते रहें।

Bihar Police Constable Driver Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Bihar Police सेक्शन पर क्लिक करें।
  • वह लिंक खोलें, जिसपर लिखा है- Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Driver Constable in Bihar Police. (Advt. No. 02/2025)
  • पीडीएफ में Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें।
  • पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Driver Constable in Bihar Police. (Advt. No. 02/2025) 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *