CG Police Constable Result

CG Police Constable Result 2025 Out : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल PET रिजल्ट जारी, cgpolice.gov.in से करें चेक

CG Police Constable Result 2025 PET Scorecard Released : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल ट्रेड टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का परिणाम जिलेवार जारी कर दिया गया है | कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CG Police Constable Physical Test रिजल्ट देख सकते हैं और Trade Test स्कोरकार्ड District Wise PDF डाउनलोड कर सकते हैं |

CG Police Constable PET Result 2025 Live

CG Police Constable PET Result 2025 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट आज 9 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी कर दिया है। जारी किए गए इस रिजल्ट में PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और Trade Test के अंक भी शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, और उन्होंने PET और ट्रेड टेस्ट में भाग लिया था, वे अब अपना सीजी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 और स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

cgpolice.gov.in result 2025 PET, Trade Test Scorecard

सीजी पुलिस कांस्टेबल ट्रेड टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के परिणाम और स्कोरकार्ड लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार सीधे ऑफिसियल साइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में अब ट्रेड टेस्ट और PET दोनों के अंक शामिल कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा और PET पास करने वाले सभी उम्मीदवार 17 से 19 नवंबर 2025 के बीच हुए ट्रेड टेस्ट में शामिल हुए थे। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करके आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Police Constable Result 2025 District Wise [जिलेवार]

उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023–24 का रिजल्ट अब संबंधित जिलों द्वारा जारी कर दिया गया है। प्रत्येक जिले की रिजल्ट PDF अलग-अलग अपलोड की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जिलेवार अपना सीजी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 देख सकते हैं और पीईटी, ट्रेड टेस्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रम संख्याजिला का नामवेबसाइट
1बिलासपुरbilaspur.cgpolice.gov.in
2कोरबाkorba.cgpolice.gov.in
3रायगढ़raigarh.cgpolice.gov.in
4जांजगीर-चांपाjanjgir-champa.cgpolice.gov.in
5सक्तीsakti.cgpolice.gov.in
6सरंगढ़-बिलाईगढ़sarangarh-bilaigarh.cgpolice.gov.in
7मुंगेलीmungeli.cgpolice.gov.in
8गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीgpm.cgpolice.gov.in
9दुर्गdurg.cgpolice.gov.in
10बालोदbalod.cgpolice.gov.in
11बेमेतराbemetara.cgpolice.gov.in
12राजनांदगांवrajnandgaon.cgpolice.gov.in
13कबीरधामkabirdham.cgpolice.gov.in
14खैरागढ़-छुईखदान-गंडईkcg.cgpolice.gov.in
15मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकीmmac.cgpolice.gov.in
16सरगुजाsurguja.cgpolice.gov.in
17बलरामपुरbalrampur.cgpolice.gov.in
18जशपुरjashpur.cgpolice.gov.in
19सूरजपुरsurajpur.cgpolice.gov.in
20कोरियाkorea.cgpolice.gov.in
21मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरmcb.cgpolice.gov.in
22रायपुरraipur.cgpolice.gov.in
23बलौदा बाजार-भाटापाराbalodabazar.cgpolice.gov.in
24महासमुंदmahasamund.cgpolice.gov.in
25गरियाबंदgariaband.cgpolice.gov.in
26धमतरीdhamtari.cgpolice.gov.in
27बस्तरbastar.cgpolice.gov.in
28कांकेरkanker.cgpolice.gov.in
29कोंडागांवkondagaon.cgpolice.gov.in
30नारायणपुरnarayanpur.cgpolice.gov.in
31दंतेवाड़ाdantewada.cgpolice.gov.in
32बीजापुरbijapur.cgpolice.gov.in
33सुकमाsukma.cgpolice.gov.in
34जीआरपी, रायपुरgrpraipur.cgpolice.gov.in

CG Police Constable Result 2025: कैसे चेक?

  • सबसे पहले सीजी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर CG Police Constable रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन कर दें.
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  • इसे डाउनलोड कर लें.

CG Police Constable Selection Process: कैसे होगा सीजी पुलिस कांस्टेबल में सेलेक्शन?

सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिर पीईटी (फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट) देना था. इसके बाद उन्हें ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इन सभी फेज की परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को ही अंतिम रूप से चुना जाएगा |

CG Police constable PET Result 2025Check Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *