CGPSC Admit Card

CGPSC Admit Card 2025 Out : सूबेदार, सब इंस्पेक्टर कैडर और प्लाटून कमांडर एडमिट कार्ड जारी, यहां psc.cg.gov.in से करें डाउनलोड

CGPSC Admit Card 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 की DV और PST के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (psc.cg.gov.in) पर जाकर अपना CGPSC एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CGPSC SI, सूबेदार, प्लाटून कमांडर एडमिट कार्ड 2025 जारी,

CGPSC SI, Platoon Commandar, Subedar Admit Card 2025: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की ओर से सूबेदार, सब इंस्पेक्टर कैडर और प्लाटून कमांडर भर्ती (विज्ञापन संख्या 02/2024, कुल 341 पद) के DV और PST के लिए एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 से जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 23 अक्टूबर 2024 से 21 नवंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in या online.ecgpsconline.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। DV और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 के बीच विभिन्न जिलों में आयोजित होंगे | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल/यूज़र आईडी, आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्मतिथि जैसे लॉगिन details दर्ज करनी होगी |

CGPSC Admit Card 2025: Important Dates

कार्यक्रमतिथि
भर्ती विज्ञापन संख्या02/2024
कुल पद341
ऑनलाइन आवेदन शुरू23 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि21 नवंबर 2024
DV & PST एडमिट कार्ड जारी26 दिसंबर 2025
CategoryAdmit Card
DV एवं PST परीक्षा अवधि06 जनवरी 2026
DV एवं PST अंतिम तिथि06 फरवरी 2026
परीक्षा स्थानछत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले
Official Link psc.cg.gov.in

CGPSC SI, Platoon Commandar, Subedar Admit Card 2025 कैसे करें डाउनलोड?

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर कैडर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2025–26 के लिए CGPSC Admit Card 2025 जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को DV और PST में शामिल होना है, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, जिला, रिपोर्टिंग समय और आवश्यक निर्देश दिए गए होते हैं, इसलिए परीक्षा से पहले इसे डाउनलोड करना अनिवार्य है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर कैडर एवं प्लाटून कमांडर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करते ही CGPSC Admit Card 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

CGPSC सूबेदार/SI/प्लाटून कमांडर परीक्षा पैटर्न

CGPSC भर्ती प्रक्रिया 4 चरणों में होती है : प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, DV/PST, मेडिकल टेस्ट। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन (OMR आधारित) होती है, जिसमें नेगेटिव मार्किंग (1/3) लागू है। कुल 200 अंक, 2 घंटे अवधि।

चरणविषय/परीक्षाप्रश्न/अंकसमयनेगेटिव मार्किंग
प्रारंभिक (Prelims)सामान्य अध्ययन (Paper 1)100/2002 घंटे1/3 अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता (Paper 2)100/2002 घंटे1/3 अंक
मुख्य (Mains)सामान्य अध्ययन Paper 13003 घंटेनहीं
सामान्य अध्ययन Paper 23003 घंटेनहीं
सामान्य हिंदी2003 घंटेनहीं
DV/PSTदस्तावेज सत्यापन + फिजिकलक्वालिफाइंग
मेडिकलचिकित्सा परीक्षणक्वालिफाइंग

CGPSC Admit Card 2025: FAQs

Q 1: CGPSC सूबेदार/SI/प्लाटून कमांडर DV एवं PST का एडमिट कार्ड कब जारी हुआ है?
Ans : CGPSC द्वारा DV और PST के लिए एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 से जारी कर दिए गए हैं।

Q 2: CGPSC Admit Card 2025 कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?
Ans : उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड psc.cg.gov.in या online.ecgpsconline.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q 3: CGPSC SI, Platoon Commandar, Subedar DV और PST परीक्षा की तिथियां क्या हैं?
Ans : DV और PST का आयोजन 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में किया जाएगा।

Q 4: CGPSC Admit Card डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से लॉगिन डिटेल्स भरने होंगे?
Ans : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल/यूज़र आईडी, आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि में से कोई एक दर्ज करना होगा।

Q 5: CGPSC परीक्षा केंद्र पर कौन-कौन से दस्तावेज अनिवार्य हैं?
Ans : परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, वैध फोटो पहचान पत्र और DV/PST के लिए आवश्यक मूल दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य है।

Download Admit Card (Direct Link)

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *