CTET परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी सीटेट की परीक्षा, जान लें परीक्षा से जुड़ी ये बातें

CTET 2024 परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा कर दी है | सीटीईटी जुलाई 2024 एग्जाम पूरे देश के लगभग 136 शहरों में कुल 20 भाषाओं में आयोजित होगी |

CTET जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा | यह परीक्षा दो पालियों में ऑफ़लाइन मोड (पेन और पेपर-आधारित) में होगी | पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी | वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी |

Advertisements

CTET Exam Date

सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी बातें

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं – पेपर 1 और पेपर 2

Advertisements

कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनने के लिए पेपर 1 का आयोजन किया जाता है |
कक्षा 6 से 7वीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 का आयोजन किया जाता है |

कैंडिडेट्स अगर चाहें तो कक्षा 1 से 5वीं तक और कक्षा 6 से 7वीं तक की कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में भी शामिल हो सकते हैं |

सीटीईटी परीक्षा को क्रैक करने के बाद कैंडिडेट्स केंद्र सरकार के स्कूलों केवीएस, एनवीएस समेत अन्य स्कूलों में निकलने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक थैली, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, कार्डबोर्ड आदि ले जाने की अनुमति नहीं है |

कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड ले जाने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी | कोई भी घड़ी, कलाई घड़ी, बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, सोना आदि आभूषण ले जाना मना है | कोई अन्य वस्तु जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए और संचार उपकरणों या गैजेट्स जैसे कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाने के लिए किया जा सकता है ले जाना मना है |

परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को बॉल प्वाइंट पेन (काला या नीला) लाना होगा | पेंसिल के यूज मना है | सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा सूचना विवरणिका में कहा गया है कि पेंसिल से भरी ओएमआर शीट खारिज कर दी जाएंगी |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *