रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के लिए खुशखबरी | रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल की सबसे बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है | 12वीं पास युवाओ के लिए रेलवे में शामिल होने का गोल्डन चांस है | इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आरआरबी तकनीशियन ग्रेड 3 और ग्रेड 1 सिग्नल के पदों को भरा जायेगा |
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अजमेर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, भोपाल और प्रयागराज के रेलवे भर्ती बोर्ड में तकनीशियन के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले – पहले www.rrbapply.gov.in पर विजिट कर अप्लाई करे |
महत्वपूर्ण तिथि
आरआरबी तकनीशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू हो | वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है | इसके बाद उम्मीदवार 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन में सुधार कर सकते है |
रिक्त पदों का विवरण
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीशियन (ग्रेड 1 सिग्नल और ग्रेड 3) के 9144 पदों पर यह भारती होगी | आप यहाँ जोन वाइज रिक्त पदों का विवरण देख सकते है |
अहमदाबाद : 761
अजमेर : 522
बैंगलोर : 142
भोपाल : 452
भुवनेश्वर : 150
बिलासपुर : 861
चंडीगढ़ : 111
चेन्नई : 833
गोरखपुर : 205
गुवाहाटी : 624
जम्मू और श्रीनगर : 291
कोलकाता : 506
मालदा : 275
मुंबई : 1284
मुजफ्फरपुर : 113
पटना : 221
प्रयागराज : 338
रांची : 350
सिकंदराबाद : 744
सिलिगुरी : 83
तिरुवनंतपुरम : 278
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए – 250/- रुपये
अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए – 500/- रुपये
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अगर आपकी आयु 18 से 33 वर्ष के बिच है और आप संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी संस्थान से मैट्रिकुलेशन, एसएसएलसी, या आईटीआई, या संबंधित ट्रेड में एक्ट अप्रेंटिसशिप है तो आप इन पदों पर आवेदन करने के पात्र है |
सैलरी व चयन प्रक्रिया
तकनीशियन (ग्रेड 1 सिग्नल और ग्रेड 3) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-स्टेज I, सीबीटी-स्टेज II और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम पर किया जावेगा | और चयन होने बाद प्रतिमाह 25500 रुपये से 45550 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जावेंगे |