सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अब तक का बड़ा अपडेट | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए हैं | और इन बदलावों के बारे में सभी विद्यार्थियों को मालूम होना बेहद जरुरी है |
सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है | ऐसे में जहाँ विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने से सम्बंधित अपडेट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है वही दूसरी तरफ बोर्ड ने रिजल्ट पैटर्न में कई बड़े बदलाव की घोषणा की है |
इस साल सत्र शुरू होने के साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट पैटर्न में बदलाव करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि रिजल्ट के साथ टॉपर का नाम, परसेंटेज या किसी भी छात्र को डिवीजन नहीं दी जाएगी | नियमानुसार छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिले कुल अंकों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में नहीं बांटेगा |
ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन, या एग्रीगेट मार्क्स नहीं बताएगा | और ना ही परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम व पर्सेंटेज का खुलासा करेगा | अगर किसी स्टूडेंट ने 5 से ज्यादा विषयों की परीक्षा दी है तो उसे एडमिशन देने वाला संस्थान या नियोक्ता खुद ही सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों पर विचार कर सकता है |
निगेटिव प्रतिस्पर्धा होगी कम
सीबीएसई ने विद्यार्थियों के हित में रिजल्ट पैटर्न बदलने का फैसला लिया है | बोर्ड का मानना है की इन बदलाव से स्टूडेंट्स के अंदर बोर्ड रिजल्ट का डर कम किया जा सकेगा | क्योकि विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने से पहले पास और फेल को लेकर चिंतित होने लग जाते हैं | इससे उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता है, और कई बार छात्र गलत कदम उठा लेते हैं | अगर बोर्ड डिस्टिंक्शन, परसेंटेज और टॉपर का नाम जारी नहीं करेगी तो निगेटिव प्रतिस्पर्धा कम होगी |