DBHPS Result 2025

DBHPS Result 2025 Check Jan/Feb, Aug/Sep Exam Result, Marksheet

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा ने जुलाई और अगस्त 2025 सत्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। DBHPS Result 2025 ऑनलाइन अपलोड किये गए है | अगर आपने परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार कर रहे है तो आप DBHPS की आधिकारिक वेबसाइट dbhpscentral.org पर विजिट कर प्राथमिक, मध्यमा, राष्ट्रभाषा प्रवेशिका, विशारद, प्रवीण और हिन्दी प्रशिक्षण का परिणाम चेक कर मार्कशीट / सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है |

DBHPS Result 2025 Certificate

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा द्वारा जुलाई 2025 में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। DBHPS Result सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। छात्र अपने हॉल टिकट नंबर और संबंधित राज्य का चयन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम ‘परिचय’, ‘प्राथमिक’, ‘मध्यमा’, ‘राष्ट्रभाषा’, ‘प्रवेशिका’, ‘विशारद’ और ‘प्रवीण’ जैसे सभी स्तरों के लिए जारी किए गए हैं। इस वर्ष, बड़ी संख्या में छात्रों ने इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, जो दक्षिणी भारत में हिन्दी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।

संस्था का नामदक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा
परीक्षा का नामप्राथमिक, मध्यमा, राष्ट्रभाषा प्रवेशिका, विशारद, प्रवीण और हिन्दी प्रशिक्षण
परीक्षा तिथिजनवरी/फ़रवरी और जुलाई/अगस्त
रिजल्टजारी हो चूका है
सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंकनिचे उपलब्ध है
आधिकारिक वेबसाइटdbhpscentral.org

DBHPS Exam Result 2025 July, Aug, Sep

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की परीक्षाएं हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रचार कार्य को सुसंगठित तथा शिक्षण को क्रमबद्ध और स्थायी बनाने के उद्धेश्य से सभा प्राथमिक, मध्यमा, राष्ट्रभाषा प्रवेशिका, विशारद, प्रवीण और हिन्दी प्रशिक्षण नामक परीक्षाओं का संचालन करती है। इन परीक्षाओं के माध्यम से उम्मीदवारों को हिंदी भाषा में दक्षता प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जो उनके शैक्षिक और व्यावसायिक जीवन में सहायक सिद्ध होता है। इन परीक्षाओं के परिणाम संबंधित राज्य और केंद्रों के अनुसार घोषित किए गए हैं।

Dakshin Bharat Hindi Prachar Sabha Result 2025

दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा की परीक्षा चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), धारवाड़ (कर्नाटक), और एर्नाकुलम (केरल) में साल में दो बार आयोजित की जाती हैं। अगर आप हालही में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए है और परिणाम की जाँच करना चाहते है तो आपको बतादे की हमने निचे रिजल्ट का सीधा लिंक दिया है | इस लिंक के माध्यम से आप आसानी से अपनी परिणाम की जाँच कर सकते है |

>> सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 रिजल्ट, मेरिट लिस्ट – देखे

DBHPS Certificate Download Link

सफल उम्मीदवारों के लिए, विशारद उत्तरार्ध और प्रवीण उत्तरार्ध परीक्षाओं के लिए 2022 के कोंवोकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। DBHPS के द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षाओं और कोंवोकेशन की तिथियों के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से RkAlert.in वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहना चाहिए।

DBHPS Result 2025 Certificate [Link Activate] – Check Now

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *