DSSSB Lab Assistant Result

DSSSB Lab Assistant Result 2025 घोषित – अभी देखें कट ऑफ मेरिट लिस्ट PDF

DSSSB Lab Assistant Result 2025 का इंतज़ार अब खत्म ! दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Senior लेबोरेट्री असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट, कट ऑफ और मेरिट लिस्ट PDF आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत दिल्ली के विभिन्न सरकारी विभागों में लैब असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नीचे हम आपको रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट, और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

DSSSB Delhi Lab Assistant Result 2025 Live Update

आज 7 नवम्बर को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 138 Lab Assistant पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का Result जारी कर दिया है।परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था | हजारों उम्मीदवारों ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में भाग लिया था | जिन उम्मीदवारों ने DSSSB लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 में भाग लिया था, वे अब DSSSB Lab Assistant Result और कट ऑफ मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं |

DSSSB Lab Assistant Result 2025 Cut off / Merit List

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब असिस्टेंट भर्ती की केटेगरी अनुसार (Gen,OBC, SC, ST) कट ऑफ जारी कर दी हैं | जिन उम्मीदवारों के नंबर कट ऑफ से उपर हैं उनको लैब असिस्टेंट पदों के उपर न्युक्त किया जाएगा | DSSSB Lab Assistant Cut off और रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं | चयनित उम्मीदवारो को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा |

DEE Assam Final Merit List 2025 [घोषित]

DSSSB Lab Assistant Merit List 2025

DSSSB द्वारा जारी Lab Assistant Merit List 2025 में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने परीक्षा में आवश्यक कट ऑफ मार्क्स हासिल किए हैं। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, अंक और श्रेणी दी गई होती है। मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए DSSSB की साइट के “Results – Merit List” सेक्शन में जाएं और पीडीएफ डाउनलोड करें।

Conducting byDSSSB
Post NameLaboratory Assistant
Total Posts138
Exam DateApril 2025
CategoryExam Result
Result Date7 November 2025 (Released)
Official LinkClick Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *