भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 841 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं | आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 को शुरू होकर 08 सितम्बर 2025 तक चलेगी | पात्र उम्मीदवार समय रहते हुए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
LIC AAO और AE पद के लिए सैलरी 88,635/- से 1,26,000/- रूपये प्र्ति महिना मिलेगी | आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री/ इंजीनियरिंग में बी.ई., बी. टेक डिप्लोमा होनी चाहिए | आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष हो, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट दी जायेगी |
LIC AAO भर्ती 2025 में आवेदन के लिए शुल्क जनरल/ पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 750/- रूपये + 18% जीएसटी, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से 85/ रूपये +18% जीएसटी लिया जाएगा | अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में होगा | प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू , दस्तावेज सत्यापन आदि|
प्रारंभिक परीक्षा केवल योग्यता के लिए होगी. इसके अंक अंतिम मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

