राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके राजस्थान 4 ग्रेड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं | इस परीक्षा के लिए करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है | यह परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी | पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी |
Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया गया है | एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है | वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | हमने निचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया है |
राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा ड्रेस कोड, गेंट बंद होने का समय
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बजारी नियमानुसार परीक्षा केंद्र के गेट एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे | बोर्ड ने अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा है | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में जींस और जूलरी बैन रहेगी | ड्रेस में किसी भी तरह का मेटल नहीं होना चाहिए | इसके अलावा किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी तरह की घड़ी सामान्य या स्मार्टवाच पहनकर आने की और अपना प्रश्न बुकलेट घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी |
| बोर्ड का नाम | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) |
| पद का नाम | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Group D) |
| कुल पद | 53749 |
| परीक्षा तिथि | 19, 20 और 21 सितम्बर 2025 |
| परीक्षा का समय | पहली शिफ्ट : सुबह 10 से 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट : दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक |
| एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 12 सितम्बर को जारी |
| प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक | निचे उपलब्ध है |
| ऑफिसियल वेबसाइट | rsmssb.rajasthan.gov.in |
राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा के नियम
- पुरुष अभ्यर्थी के लिए ड्रेस कोड : आधी/पूरी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आयेंगे | जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी |
- महिला अभ्यर्थी के लिए ड्रेस कोड : सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आएंगी | जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी | इसके अलावा लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे |
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टाल, शॉल, मफलर पनकर न आएं | चप्पल(स्लीपर), सैंडल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी | मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी |
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, न कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा |
- परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी इसलिए घड़ी पहनकर नहीं आएं |
- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना है | एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे |
- अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी या प्रिंट आउट और वैलिड फोटो आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं | आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है | विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा |
- परीक्षा समाप्त होने पर, अभ्यार्थियों को OMR शीट की कार्बन प्रति अपने साथ ले जाने की अनुमति है | प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे |
- उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं | फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो | सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी |
- हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे | अगर पहले चार विकल्पों में से यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवा विकल्प/गोला को गहरा करना होगा | यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक काल/3 भाग काट लिया जाएगा |
RSSB 4th Grade Exam Date 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने Rajasthan 4th Grade Exam Date 2025 की घोषणा कर दी है | RSSB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 19, 20 और 21 सितम्बर को किया जावेगा | यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जावेगी | पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक का निर्धारित है |
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी प्रवेश पत्र 2025 पर उल्लिखित विवरण
- उम्मीदवार का नाम
- परीक्षा रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर / आवेदन संख्या
- फोटो और हस्ताक्षर
- जन्म तिथि (DOB)
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तारीख और शिफ्ट
- परीक्षा का समय (Reporting Time सहित)
- परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
- एग्जाम सिटी और सेंटर कोड
- जेंडर (पुरुष/महिला/अन्य)
- श्रेणी (Category: SC/ST/OBC/EWS/General आदि)
- महत्वपूर्ण निर्देश (Exam Day Guidelines)
Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025: परीक्षा निर्देश
- रिपोर्टिंग समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें।
- केवल जरूरी और अनुमत सामान ही साथ लाएँ; मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिल्कुल न लाएँ।
- अपनी सीटिंग व्यवस्था और निरीक्षक (इंविजिलेटर) के निर्देशों का पालन करें।
- प्रवेश पत्र या प्रश्न पत्र पर बिना अनुमति कुछ भी न लिखें।
- परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर अनुशासन बनाए रखें।
4th Grade Admit Card: परीक्षा नियम और निर्देश
- प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प होंगे: A, B, C, D, E
- सही उत्तर के लिए विकल्प A-D, और अनुत्तरित प्रश्न के लिए E चुनें।
- उत्तर को नीले बॉलपॉइंट पेन से केवल एक विकल्प गहरा करें।
- यदि उत्तर नहीं दिया गया है, तो E को गहरा करें।
- अगर कोई विकल्प गहरा नहीं किया गया, तो उस प्रश्न के 1/3 अंक काटे जाएंगे।
- यदि 10% से अधिक प्रश्नों में विकल्प नहीं भरे गए, तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि सभी विकल्पों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।
RSSB D Group Admit Card By Name
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद अब सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है | और खोज रहे है की एडमिट कार्ड कब आएगा?, एडमिट कार्ड कितनी तारीख को अपलोड किया जावेगा | तो आपको बतादे की परीक्षा से 7 दिन पहले यानि की 12 सितम्बर को एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया | Application Number और Date of Birth से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |
19, 20 और 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा में शामिल होने जा रहे 25 लाख अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा | इसलिए सभी उम्मीदवार समय अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेवे और उसमे अपना नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का पता, फोटो और हस्ताक्षर, परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश ध्यान से चेक कर ले और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो व वैध फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड) जरुर साथ में लेकर जावे |
यहाँ से देखे :
Rajasthan Jail Prahari Result 2025 Link – सिर्फ 58 मार्क्स बने है तो चयन पक्का
Rajasthan Patwari Result 2025 Link – इतने नंबर वालो का होगा चयन
राजस्थान पशुधन सहायक रिजल्ट 2025 – दिवाली के इतने दिन पहले आएगा रिजल्ट देखे पासिंग मार्क्स
RSSB Librarian Grade 3 Result 2025 लाइब्रेरियन कट ऑफ, मेरिट लिस्ट
Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Kaise Download Kare?
- सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर Admit Card Section पर क्लिक करें।
- Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 लिंक पर जाएं।
- अपना Application Number और DOB डालकर लॉगिन करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
RSMSSB 4th Grade Admit Card 2025 OUT [Link Active] – Download Now
Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 – FAQs
Q.1: Rajasthan 4th Grade Exam 2025 कब होगी?
Ans: 19, 20 और 21 सितम्बर को |
Q.2: Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 कब जारी होगा?
Ans: 12 सितम्बर को ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया जावेगा |
Q.3: एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
Ans: rsmssb.rajasthan.gov.in से |
Q.4: क्या एडमिट कार्ड ऑफलाइन मिलेगा?
Ans: नहीं, केवल ऑनलाइन जारी होगा |
Q.5: अगर पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?
Ans: RSMSSB पोर्टल पर “Forgot Application ID/Password” विकल्प का उपयोग करें |

