Rajasthan Conductor Answer Key 2025 (Official) Released: Download Set Wise Primary Question Paper Solution Pdf at @rssb.rajasthan.gov.in. RSMSSB द्वारा राजस्थान कंडक्टर (परिचारक) परीक्षा 6 नवंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे RSMSSB Conductor Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट @rssb.rajasthan.gov.in पर से डाउनलोड कर सकते हैं। Rajasthan Roadways Conductor Answer Sheet 2025 Set A B C D, Question Paper pdf प्रारूप में उपलब्ध है।
RSMSSB Conductor Answer Key Exam 6th November 2025 Live Update
Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने 2025 की ओर से आयोजित परिचालक (Conductor) भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 नवंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है।राजस्थान कंडक्टर भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2025 को राज्य के 14 जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1.08 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब अभ्यर्थी अपनी प्रश्न पुस्तिका सेट (A/B/C/D) के अनुसार RSMSSB Conductor Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं और अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
Rajasthan Conductor Answer Key 2025 Objection
राजस्थान परिचालक उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए शामिल है। यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें तय आपत्ति शुल्क भी जमा करना होगा।
Rajasthan Conductor Primary Answer Key 2025 : डाउनलोड लिंक
12-11-2025 – Conductor 2024 : online Editing of Application Form

