Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2024 Check Animal Attendant Pay Scale, Grade Pay & Duty Time & Pashu Paricharak Work in Rajasthan Here

Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2024 Check Animal Attendant Pay Scale, Grade Pay & Duty Time & Pashu Paricharak Work in Rajasthan Here: राजस्थान पशु परिचर को सैलरी कैसे और कब मिलती है उम्मीदवार को हर महीने कितनी सैलरी और किन सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाता है| यहाँ आप राजस्थान पशु परिचारक वेतन, pashu paricharak Salary grade pay, Animal Attendant Pay Scale, राजस्थान पशु परिचारक का ड्यूटी टाइम और पशु परिचारक के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी चेक कर पाएंगे| हाल ही में राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराए गए थे| ऑनलाइन फॉर्म की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 थी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा था|

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती की तिथियां जारी की हैं। पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18 दिसंबर 2024 को होगा। राजस्थान पशु परिचर एग्जाम डेट 2024 नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

अब फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों के मन में सवाल खड़ा होता है की राजस्थान पशु परिचारक को वेतन (Animal Attendant Salary in Rajasthan) कितना मिलता है, इसके साथ ही बहुत से अभार्थी राजस्थान पशु परिचारक ग्रेड पे (pashu paricharak grade pay in rajasthan per month) कितना है और राजस्थान पशु परिचारक का कार्य (animal attendant work in rajasthan) क्या होता है के बारे सम्पूर्ण जानकरी से अवगत करवा रहे है| राजस्थान पशु परिचर वेतन Rajasthan Animal Attendant Salary, Pay Scale, Grade Pay & Duty Time & Pashu Paricharak Work in Rajasthan की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस पेज का सपूर्ण अध्यन करने की जरूरत है|

Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2024 | Animal Attendant Salary in Rajasthan

जैसे की आप सभी जानते है हाल ही में राजस्थान में 5934 पशु परिचर के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए थे| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा pashu paricharak bharti 2024 के लिए नोटिस जारी किया गया था| इस पदों के लिए करीब 18 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवार अब Animal Attendant Salary in Rajasthan के बारे में जानकारी चेक करना चाहते है|

क्योकि आजादी के बाद पहली बार Rajasthan Pashu Paricharak bharti की जा रही है| इसलिए उम्मीदवारों को राजस्थान पशु परिचारक की सैलरी 2024 कितनी है के बारे जानने की उत्सुकता है| राजस्थान एनिमल अटेंडेंट सैलरी, ग्रेड पे, पे स्केल, ड्यूटी टाइम और पशु परिचारक का कार्य क्या होता है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है, ताकि किसी भी उम्मीदवार को animal attendant grade pay in rajasthan, animal attendant work in rajasthan, एंड pashu paricharak salary in rajasthan per month कितनी है के बारे में किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत न पड़े|

Rajasthan Pashu Paricharak Salary

Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2024 Highlights

Organization name  Rajasthan Staff Selection Board राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Post name Rajasthan Animal Attended (पशु परिचर)
Total post 5934 posts
Category Rajasthan Animal Attendant Salary
Salary/Pay Scale Pay Matrix Level
Job Location Rajasthan
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Animal Attendant Salary in Rajasthan | राजस्थान में पशु परिचर का वेतन/ सैलरी pashu paricharak salary in hindi

राजस्थान के वे सभी अभार्थी जिन्होंने पशु परिचारक (Animal Attendant) के पदों के लिए नियुक्त दी जाएगी उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार मासिक वेतन लेवल-1 वेतन मैट्रिक्स: रु. 18,000/- से रु. 56,900/-, रु. दिया जाएगा. अतिरिक्त लाभ कार्यस्थल में सुरक्षा और स्थिरता के आधार पर तय किया जायेगा| परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशनुसार दये होगा|

(1) सीधी भर्ती सेवा में नियुक्ति परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरो पर संदत किया जायेगाजो सरकार द्वारा समय -समय पर नियत की जाएँगी| सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्ति सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए की जाएगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%8F%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%9F.jpg

(2) इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो पर नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होगा| परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधा एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होगा| परिवीक्षा अवधि की सम्पति पर पद की वेतन श्रृंखला का न्यूनतम एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे व स्थाईकरण का पात्र होगा| अगर आप Animal Attendant Salary in Rajasthan | राजस्थान में पशु परिचर का वेतन/ सैलरी/ राजस्थान पशु परिचारक सैलेरी 2024 एनिमल अटेंडेंट सैलरी के बारे अधिक जानकारी चेक करना चाहते है तो अधिकारिक नोटिस की जाँच कर सकते है |

Rajasthan Pashu Paricharak Grade Pay, Pay Scale | pashu paricharak Salary grade pay in Rajasthan

Rajasthan Pashu Paricharak Grade Pay 7वें वेतन आयोग के अनुसार मासिक वेतन लेवल-1 वेतन मैट्रिक्स: रु. 18,000/- से रु. 56,900/-, रु. दिया जाएगा.

Rajasthan Pashu Paricharak Work | राजस्थान पशु परिचारक के कार्य

निचे दिए गए (Rajasthan Pashu Paricharak Work ) विभिन्न कार्य एक पशु परिचारक को करने होते (पशु परिचारक के कार्य राजस्थान) और पशु परिचर भर्ती में क्या काम होता है जो निचे दिए गए है|

  • उम्मीदवार को पशुओं को खिलाना, पानी पिलाना, और साफ -सफाई करने के कार्य दक्ष होना चाहिए|
  • पशु परिचारक को पशुओं को व्यायाम देना
  • पशुओं की बीमारी और चोट की निगरानी करना|
  • पशुओं के चोट आदि लगने पर उपचार प्रदान करना|
  • पशु चिकित्सा प्रक्रियाओं में प्रशिक्षण प्राप्त होना|

Rajasthan Pashu Paricharak Duty Time

राजस्थान पशु परिचारक का ड्यूटी टाइम मुख्य रूप से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक हो सकता है बाकी हॉस्पिटल टाइम के अनुसार के अनुसार निर्धारित किया जायेगा| राजस्थान पशु परिचर भर्ती ड्यूटी टाइम की अधिक जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है|

                                                                           Important Link
Rajasthan Pashu Paricharak Bharti Notice pdf Check here 
Official Website Check Here
Follow on Facebook Click Here
Homepage Click Here
Join on Telegram Click Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top