snap admit card

SNAP Admit Card 2025 जारी । SNAP Test 3 का हॉल टिकट snaptest.org से डाउनलोड करें । परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगी।

SNAP Test 3 Admit Card 2025 Out: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने SNAP 2025 Test 3 Admit Card आज 15 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने SNAP 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब अपना SNAP Admit Card 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

SNAP Admit Card 2025 Exam Date, Time

SNAP 2025 का तीसरा सेशन (Test 3) 20 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

SNAP Test 3 Admit Card 2025 – लेटेस्ट अपडेट

Symbiosis International University (SIU) द्वारा जारी SNAP Admit Card 2025 में उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और स्लॉट नंबर दिया गया होगा। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

University NameSymbiosis International University (SIU)
Exam NameTest 3
Exam Date20 दिसंबर 2025
CategoryAdmit Card
Admit Card Issued Date15 December 2025
Official Linksnaptest.org

SNAP 2025 Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके SNAP Test 3 Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

Step 1: SNAP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ –https://snaptest.org
Step 2: होमपेज पर “Admit Card for SNAP 2025 Test 3” लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: अपना SNAP User ID और Password दर्ज करें।
Step 4: स्क्रीन पर दिख रहे विवरण को ध्यान से चेक करें।
Step 5: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

SNAP 2025 Admit Card पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित विवरण अवश्य जांच लें:

  • उम्मीदवार का नाम
  • श्रेणी (Category) और अन्य विवरण
  • SNAP ID
  • परीक्षा तिथि और समय (Session Timing)
  • परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र का पूरा पता
  • Entrance Test Seat Number

यदि किसी भी जानकारी में त्रुटि हो, तो तुरंत विश्वविद्यालय से संपर्क करें।

Important Info

  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अनिवार्य है
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर ID आदि) साथ रखें
  • परीक्षा समय से पहले केंद्र पर पहुँचना आवश्यक है

DIRECT LINK – SNAP 2025 Admit Card

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *