SNAP Result

SNAP Result 2025 (Direct Link) – स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, मेरिट लिस्ट और कटऑफ चेक करें

Symbiosis International (Deemed) University (SIU) द्वारा आयोजित SNAP Exam 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर 9 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने SNAP 2025 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना SNAP Score Card 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको SNAP रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स, स्कोरकार्ड में क्या-क्या डिटेल्स होंगी, अपेक्षित कटऑफ, मेरिट लिस्ट और आगे की एडमिशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी ।

SNAP Result 2025 Date

SNAP Result 2025 : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) द्वारा आयोजित SNAP 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक 6, 14 और 20 दिसंबर 2025 को तीन स्लॉट्स में संपन्न हो चुकी है। अब सभी कैंडिडेट्स बेसब्री से SNAP रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, SNAP 2025 रिजल्ट 9 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से डाउनलोड कर सकेंगे। SNAP परीक्षा में पास उम्मीदवारों को Symbiosis के MBA / PGDM कोर्सेस में एडमिशन दिया जायेगा ।

SNAP 2025 रिजल्ट डेट और टाइम

SNAP 2025 Exam Dates and Schedule 
EventDates
SNAP 2025 Registration Begins1 August 2025
SNAP 2025 Registration Ends20 November 2025
SNAP 2025 Admit Card Release (Session 1)SNAP Test 01: 28-Nov-2025 (Friday)
SNAP 2025 Exam – Session 1December 6
SNAP 2025 Admit Card Release (Session 2)SNAP Test 02: 08-Dec-2025 (Monday)
SNAP 2025 Exam – Session 2Dec 14
SNAP 2025 Admit Card Release (Session 3)SNAP Test 03: 15-Dec-2025 (Monday)
SNAP 2025 Exam – Session 320 December 2025
SNAP 2025 Result Declaration09-Jan-2026

Symbiosis National Aptitude Test (SNAP) Cut-Off Marks 2025

SNAP में कोई सेंट्रलाइज्ड कटऑफ नहीं होती। हर इंस्टीट्यूट अपनी शॉर्टलिस्ट अलग से रिलीज करता है। पिछले ट्रेंड्स और 2025 एग्जाम डिफिकल्टी के आधार पर अपेक्षित कटऑफ:

SNAP CollegesExpected SNAP 2025 Percentile
SIBM Pune97 – 98
Symbiosis Institute of International Business (SIIB)93 – 95
Symbiosis Institute of Operations Management (SIOM), Nashik85 – 87
Symbiosis Centre for Management and HRD (SCMHRD)94 – 96
SIBM BengaluruAround 90
Symbiosis Institute of Computer Studies & Research (SICSR)82 – 84
Symbiosis Institute of Management Studies (SIMS)77 – 80
Symbiosis Institute of Telecom Management (SITM)Around 83
Symbiosis Centre for Information Technology (SCIT)76 – 79
Symbiosis School of Media & Communication (SSMC), BengaluruAround 75
Symbiosis School of Banking and Finance (SSBF)Around 60
Symbiosis Institute of Media and Communication (SIMC), PuneAround 73
Symbiosis Institute of Health Sciences (SIHS)Around 58

SNAP स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

SNAP रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बहुत आसान है:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.snaptest.org पर जाएं।
  • होमपेज पर “SNAP 2025 Result” या “Download Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना SNAP ID और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें

Check Latest Sarkari Result Update

SNAP स्कोरकार्ड 2025 में क्या जानकारी होगी?

  • कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर और फोटो
  • सेक्शनल स्कोर (जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग)
  • ओवरऑल स्कोर (आउट ऑफ 60, स्केल्ड टू 50)
  • SNAP पर्सेंटाइल
  • क्वालिफिकेशन स्टेटस

SNAP मेरिट लिस्ट 2025 और सिलेक्शन प्रोसेस

SNAP में सेंट्रलाइज्ड मेरिट लिस्ट नहीं होती। हर सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट अपनी शॉर्टलिस्ट और मेरिट लिस्ट अलग से जारी करता है। शॉर्टलिस्ट SNAP पर्सेंटाइल के आधार पर होती है।
आगे के राउंड: GE (ग्रुप एक्सरसाइज), PI (पर्सनल इंटरव्यू) और WAT (रिटेन एबिलिटी टेस्ट) होगा ।

(FAQs)

प्रश्न: SNAP 2025 रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर: 9 जनवरी 2026 को।

प्रश्न: SNAP स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?
उत्तर: snaptest.org पर लॉगिन करके डाउनलोड करें।

प्रश्न: क्या SNAP रिजल्ट की री-वैल्यूएशन होती है?
उत्तर: नहीं, SIU पॉलिसी के अनुसार कोई रीचेकिंग नहीं होती।

प्रश्न: SNAP स्कोर कितने समय तक वैलिड है?
उत्तर: केवल एक साल (2026-28 बैच के लिए)।

SAP Result 2025-26Check Here

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *