UNIRAJ Result

Uniraj Result 2025 [जारी] राजस्थान यूनिवर्सिटी UG, PG, B.Ed का परिणाम मार्कशीट डाउनलोड करें

यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है | राजस्थान यूनिवर्सिटी ने विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने शुरू कर दिए हैं | छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in और result.uniraj.ac.in पर जाकर 1st 2nd 3rd Year और सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 परिणाम देख सकते हैं | Uniraj Result BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom, B.Ed Marksheet देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं |

Latest Update :  राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG, PG और डिप्लोमा परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। अब छात्र BA, B.Sc, B.Com, BBA सहित अन्य कोर्स के रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। छात्र अपने UNIRAJ रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाएं। यहां वे अपना कोर्स चुनकर रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं और अपनी Uniraj मार्कशीट और अंकतालिका भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Uniraj Result 2025 UG & PG Marksheet

जिन छात्रों ने अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, B.Ed सहित अन्य कई कोर्सेज की परीक्षाएं दी हैं, वे अब अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं | Rajasthan University BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom, B.Ed Result Marksheet ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं | Uniraj Result देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी | परिणाम में छात्रों का नाम, रोल नंबर, कोर्स, कॉलेज का नाम, विषय के अंक और कुल प्राप्त अंक शामिल होते हैं |

विश्वविद्यालय का नामराजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
परीक्षा का नामवार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा
कोर्सग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG)
रिजल्ट स्टेटसपरिणाम घोषित
लॉगिन क्रेडेंशियलरोल नंबर या नाम और पिता का नाम
रिजल्ट लिंकनिचे उपलब्ध है
आधिकारिक वेबसाइटuniraj.ac.in
रिजल्ट पोर्टलresult.uniraj.ac.in

Rajasthan University UG Result 2025 Name Wise

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA, BSc, BCom, B.Ed का परिणाम नाम वाइज व रोल नंबर वाइज चेक करने की सुविधा दी है | जिन विद्यार्थियों के पास रोल नंबर उपलब्ध नहीं है उन्हें चिंतित होने की अब जरूरत नहीं है | क्योकि वे अब अपने नाम व माता पिता के नाम से परिणाम की जाँच कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है | रिजल्ट में आपको छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, ग्रेड/डिवीजन, और पास/फेल स्टेटस जैसे विवरण मिलेंगे | रिजल्ट डाउनलोड कर लेने के बाद अपनी मार्कशीट को सुरक्षित स्थान पर सेव कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें |

Uniraj MA, MSc, MCom Result Link

यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने MA, MSc, MCom के परिणाम सब्जेक्ट वाइज जारी किये है | जिन विषयों का परिणाम अभी तक जारी नही हुआ है उनके परिणाम इस सप्ताह के लास्ट तक घोषित कर दिए जावेंगे | सभी विद्यार्थियों के लिए सलाह है की वे रिजल्ट से सम्बंधित लाइव लेटेस्ट अपडेट के लिए RkAlert.in पर रेगुलर विजिट करते रहे |

>> Matsya University Result 2025 (OUT) Check UG & PG Exam Result By Name

How To Check Uniraj Result 2025 Online

राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in या uniraj.ac.in पर जाएं | यहाँ Students Corner सेक्शन में जाकर Results लिंक पर क्लिक करें | अब अपने कोर्स और वर्ष/सेमेस्टर का चयन कर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें | उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें | आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं |

UG & PG Result 2025 – Direct Link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *