Viksit Bharat Buildathon

Viksit Bharat Buildathon कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थी करें आवेदन, जीतें 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, जाने कब और कैसे फॉर्म भरे

Viksit Bharat Buildathon 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ लॉन्च किया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण के लिए आइडियाज़ देकर 1 करोड़ रुपये तक का पुरस्कार जीत सकते है | विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 आवेदन करने की लास्ट डेट कया है? कौन आवेदन करने के योग्य है?, कैसे और कहाँ से फॉर्म भरे इत्यादि जानकारी आप यहाँ से जान सकते है | तो बिना समय गवाए इस लेख को पूरा पढ़े और अभी आवेदन करे | और हो सकता है इसमें अगला विजेता आप ही हों!

Viksit Bharat Buildathon 2025

भारत के स्कूली छात्रों के लिए पहली बार ऐसा मौका आया है जब स्कूल के छात्र सीधे राष्ट्र निर्माण में अपनी रचनात्मकता और आइडियाज से योगदान दे सकेंगे | केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 23 सितंबर 2025 को “विकसित भारत बिल्डथॉन 2025” लॉन्च किया | यह कोई साधारण प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ बच्चे अपने नवाचार और सोच से भविष्य का भारत गढ़ेंगे | अब कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र भी आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल, समृद्ध भारत थीम पर इनोवेशन (नवोन्मेष) करेंगे |

विकसित भारत बिल्डथॉन का उद्देश्य क्या है?

इस बिल्डथॉन का मकसद है छात्रों को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखकर उन्हें असली समस्याओं के समाधान तैयार करने के लिए प्रेरित करना | आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्धि जैसे अभियानों की सोच को यही से नई ऊर्जा मिलेगी | यह प्रतियोगिता देशभर के छात्रों में नवाचार का पुनर्जागरण लेकर आएगी और 2047 तक के भारत निर्माण में युवाओं की बड़ी भूमिका तय करेगी |

कौन कर सकता है आवेदन?

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं | आवेदन टीम के रूप में किया जाएगा और प्रत्येक टीम को स्कूल शिक्षक/मेंटॉर गाइड करेंगे |

आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 शुरू हो चुकी है | देशभर के सभी राज्यों के सरकारी और निजी स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा तक का कोई भी छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन स्कूल के माध्यम से टीम बनाकर करना होगा | हर टीम को एक टीचर या मेंटर गाइड करेगा | छात्रों को आधिकारिक पोर्टल vbb.mic.gov.in पर लॉग इन कर टीम बनानी होगी |

Viksit Bharat Buildathon 2025 Important Date

प्रतियोगिता का नाम विकसित भारत बिल्डथॉन 2025
लाभार्थी कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थी
प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये से अधिक
पंजीकरण शुरू होने की तिथि 23 सितम्बर 2025
पंजीकरण की अंतिम तिथि6 अक्टूबर 2025
लाइव सिंक्रोनाइज़्ड इनोवेशन इवेंट13 अक्टूबर 2025
फाइनल सबमिशन की आखिरी तिथि31 अक्टूबर 2025
विशेषज्ञ पैनल द्वारा मूल्यांकन1 नवंबर से 31 दिसंबर 2025
परिणाम और सम्मान समारोहजनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in

चयन की प्रक्रिया

टीमें पहले स्कूल स्तर पर मेंटरशिप लेंगी, फिर 13 अक्टूबर को लाइव इवेंट में भाग लेंगी | इसके बाद अपने आइडिया और प्रोटोटाइप सबमिट करेंगी | विशेषज्ञ पैनल नवाचार, सामाजिक प्रभाव और व्यवहार्यता जैसे मानदंडों पर जज करेगा और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं का चयन होगा |

विकसित भारत बिल्डथॉन क्यों है खास?

यह प्रतियोगिता सीधे स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024 की सफलता पर आधारित है | इसी से Student Innovator Program (SIP), Student Entrepreneurship Program (SEP) और Atal Tinkering Labs जैसी पहलें आगे बढ़ीं | अब इसे और बड़े स्तर पर विस्तार दिया जा रहा है | केंद्रीय बजट 2025 के तहत अगले पांच सालों में 50,000 नई अटल टिंकरिंग लैब्स बनाने का लक्ष्य है, जिससे हर बच्चा नवाचार से जुड़ सके |

पुरस्कार और सम्मान

इस प्रतियोगिता में 1 करोड़ रुपये से अधिक की प्राइज मनी रखी गई है | इसके अलावा विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ-साथ सम्मान पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और कॉर्पोरेट-मेंटॉरशिप सपोर्ट भी मिलेगा |

  • 1,000+ विजेता छात्र जिला स्तर पर
  • 100 विजेता टीमें राज्य स्तर पर
  • 10 राष्ट्रीय विजेता

यह भी देखे:

Matrix Olympiad Admit Card 2025 मैट्रिक्स ओलंपियाड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 परीक्षा तिथि घोषित, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

CM Shri Admission Test Result 2025 Merit List, Final Selected Students Name List

यदि आप कक्षा 6 से 12 में पढ़ते हैं तो यह आपके लिए देश की सबसे बड़ी इनोवेशन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका है | अपनी टीम बनाइए, आइडिया सोचिए और Viksit Bharat Buildathon 2025 में भाग लेकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना योगदान दीजिए और अपने सपनों को हकीकत में बदले | विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 से सम्बंधित लाइव लेटेस्ट अपडेट के लिए RkAlert.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे |

Viksit Bharat Buildathon 2025 Apply Online – Direct Link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *