12वीं कॉमर्स के बाद करे ये कोर्स, एडमिशन मिला तो संवर जाएगा भविष्य

अगर आप 12वीं कॉमर्स के विद्यार्थी है और परीक्षा में पास होने के बाद अपनी आगे की पढाई व करियर बनाने के लिए कोर्स खोजते है | बहुत से स्टूडेंट्स कन्फ्यूजन में रहते हैं कि 12वीं कॉमर्स से पढ़ाई के बाद किस फील्ड में करियर बनाएं |

Advertisements

12वीं कॉमर्स पास होने के बाद अभ्यर्थी उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए प्रवेश ले रहे हैं | लेकिन कई विद्यार्थी इस कन्फ्यूजन में है की 12वीं कॉमर्स से पढ़ाई के बाद किस फील्ड में करियर बनाएं | विशेषज्ञों के अनुसार कॉमर्स वाले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपना बेस्ट करियर ऑप्शन बना सकते हैं | जिसमें बीकॉम, बीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए कोर्स शामिल है | इसके अलावा छात्र बैंक की कोचिंग, इनकम टैक्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं |

12th Commerce Course

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

अपने स्किल को डेवलप करे

भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप स्कीम चलाई गई है, जो कॉमर्स वाले बच्चों के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है | कॉमर्स वाले छात्र-छात्राएं अपने प्रोडक्ट को किस तरह से बेच सकते हैं | यह स्किल बच्चे आसानी से सीख सकते हैं |

ये कोर्स करे – संवर जाएगा भविष्य

​सीए कोर्स​
​बीकॉम, एमकॉम, पीएचडी​
BBA, MBA
फोटोग्राफी
​फैशन डिजाइनिंग​
​डिप्‍लोमा इन बैंकिंग​
​ई-कामर्स में डिप्‍लोमा​
​बीकॉम इन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन​
​डिप्‍लोमा इन टैली ईआरपी​
​डिप्‍लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग​
​डिप्‍लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *