PowerGrid Bharti 2025

ग्रेजुएट, डिप्लोमा, ITI और MBA वालों के लिए बड़ी भर्ती, 6 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

PowerGrid Bharti 2025 – सपना है पावरग्रिड जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का? तो ये मौका आपके लिए है | पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपरेंटिस के 866 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है | इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2025 तक चलेगें | उम्मीदवार पावरग्रिड की वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

पावरग्रिड भर्ती 2025 के लिए बीए, बी.एससी, बी.टेक/बीई, एलएलबी, डिप्लोमा, आईटीआई, एमबीए/पीजीडीएम, पीजी डिप्लोमा वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

PowerGrid Recruitment 2025 – All Details

विभागपावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
पद का नामअपरेंटिस
कुल पद866
विज्ञापन संख्याNR2/HR/अपरेंटिस/2025/01
आवेदन शुरू होने की तारीख15 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख06 अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यताबीए, बी.एससी, बी.टेक/बीई, एलएलबी, डिप्लोमा, आईटीआई, एमबीए/पीजीडीएम, पीजी डिप्लोमा
आवेदन शुल्ककोई आवेदन शुल्क नहीं है
आयु सीमा 18 वर्ष की आयु पूरी न की हो
सैलरी13,500 से 17,500/- तक
ऑफिशयल वेबसाइटwww.powergrid.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन Notification Pdf
ऑनलाइन अप्लाई लिंक www.powergrid.in

यह भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *