Amar Ujala Olympiad Admit Card

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 परीक्षा तिथि घोषित, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है | अमर उजाला फाउंडेशन ने अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है | जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे AUNO के आधिकारिक पोर्टल amarujalaolympiad.com पर जाकर अपना Amar Ujala National Olympiad Hall Ticket आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | AUNO Admit Card डाउनलोड करने के लिंक यहाँ भी उपलब्ध है |

Amar Ujala National Olympiad Exam Date 2025

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2025 का आयोजन 6 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक किया जावेगा | शेड्यूल के अनुसार 6 नवम्बर को कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए अंग्रेजी, 7 नवम्बर को कक्षा 3 से 10वीं तक के लिए सामान्य ज्ञान, 10 नवम्बर को 3 से 10वीं तक के लिए गणित, 11 नवम्बर को कक्षा 6 से 10वीं तक के लिए विज्ञान, 12 नवम्बर को कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए लॉजिकल रीजनिंग और 13 नवम्बर को कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की फाइनेंसियल अवेयरनेस और Tech व AI की परीक्षा आयोजित की जावेगी |

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025

अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का उद्देश्य स्टूडेंट्स की रुचि, क्षमताओं और प्रतिभा को पहचानना है | यह परीक्षा न केवल छात्रों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करती है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करती है | इस परीक्षा में चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्कॉलरशिप भी दी जाती है, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ता है | इसलिए अभी डाउनलोड करे Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 और परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें |

आयोजनकर्ताअमर उजाला फाउंडेशन
परीक्षा का नाम अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2025
पुरस्कारजिला स्तर मेडल प्रमाण पत्र
राज्य स्तर नकद पुरस्कार शील्ड प्रमाण पत्र
राष्ट्रीय स्तर नकद पुरस्कार ट्रॉफी प्रमाण पत्र
परीक्षा तिथि 6 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक
परीक्षा संरचनालेवल 1 (स्कूल स्तर)
लेवल 2 (राष्ट्रीय स्तर)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिAdmit Card – जारी
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध है
आधिकारिक पोर्टलamarujalaolympiad.com
हेल्पलाइन1800-121-1166

अमर उजाला ओलंपियाड प्रवेश पत्र 2025

Amar Ujala Olympiad Exam 2025 निर्धारित तारीख को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी | विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचे और अपने साथ Amar Ujala Olympiad Admit Card, वैध पहचान पत्र (Aadhar Card / School ID), पेन-पेंसिल आदि आवश्यक सामग्री लेकर जाएं | यदि आपने भी अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है, तो तुरंत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें |

अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा में बैठने के लिए AUNO Admit Card अनिवार्य दस्तावेज़ है | इसमें विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ होती हैं | बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा | इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसकी प्रिंट कॉपी परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं |

अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड पुरस्कार

  • जिला स्तर मेडल प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर नकद पुरस्कार शील्ड प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय स्तर नकद पुरस्कार ट्रॉफी प्रमाण पत्र

परीक्षा संरचना

लेवल 1 (स्कूल स्तर) 6 नवंबर 13 नवंबर 2025
लेवल 2 (राष्ट्रीय स्तर) टॉप 20% चयनित छात्र

चयन प्रक्रिया

लेवल 1 में शीर्ष 20% प्रदर्शन करने वाले छात्र लेवल 2 के लिए चुने जाएंगे

Amar Ujala Olympiad Admit Card Kaise Download Kare

अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले AUNO के आधिकारिक पोर्टल amarujalaolympiad.com पर जाए | यहाँ मोबाइल नंबर व पासवर्ड दर्ज कर Login करे और डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करे | आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा | इसमें आप अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ चेक करे | अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1800-121-1166 पर संपर्क करे | और अगर सभी जानकारी सही है तो इसका प्रिंट आउट निकाल ले और परीक्षा केंद्र पर अपने साथ रखे |

FAQs – Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025

Q1. Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 कब जारी हुआ?
Ans: नवम्बर 2025 प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया गया है |

Q2. अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans: छात्र अमर उजाला ओलंपियाड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

Q3. परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए क्या-क्या ले जाना होगा?
Ans: परीक्षा में Admit Card, एक वैध पहचान पत्र (जैसे Aadhar Card/School ID) और पेन-पेंसिल ले जाना अनिवार्य है |

Q4. अमर उजाला ओलंपियाड परीक्षा 2025 में भाग लेने का क्या लाभ है?
Ans: इस परीक्षा से छात्रों की अकादमिक और प्रतियोगी परीक्षा तैयारी मजबूत होती है | साथ ही चयनित छात्रों को सर्टिफिकेट, मेडल और स्कॉलरशिप भी मिलती है |

Q5. अगर Admit Card डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?
Ans: यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो छात्र अमर उजाला ओलंपियाड की हेल्पलाइन या सपोर्ट ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *