Aakash ANTHE Admit Card

Aakash ANTHE Admit Card 2025 डाउनलोड लिंक, परीक्षा तिथि व गाइड

Aakash National Talent Hunt Exam Admit Card 2025 का नया अपडेट | Aakash Institute ANTHE Admit Card 2025 जारी करने जा रही है | आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगा | जिन विद्यार्थियों ने ANTHE 2025 के रजिस्ट्रेशन किया है वे anthe.aakash.ac.in पर विजिट कर ANTHE Hall Ticket डाउनलोड कर सकते है | एडमिट कार्ड कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे, जानने के लिए इस लेख शुरू से लास्ट तक पूरा पढ़े |

Aakash ANTHE Admit Card 2025 Download Link

ANRHE – Aakash National Talent Hunt Exam आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (AESL) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा है | जो 1 वर्ष में सिर्फ एक ही बार आयोजित की जाती है | ANTHE का उद्देश्य मेडिकल / इंजीनियरिंग / प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाह रहे छात्रों की पहचान कर उन्हें आर्थिक सहयोग देना है |

इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति, नकद पुरस्कार तथा अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं | देशभर के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के लाखो विद्यार्थी हर वर्ष इस परीक्षा में शामिल होकर अपने सपनो को हकीकत में बदल रहे है | आप भी इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो यहाँ से ANTHE Admit Card 2025 डाउनलोड करे |

Aakash National Talent Hunt Exam Date 2025

आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जावेगा | जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम मोड चुना है तो उनकी एग्जाम 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक होगी | परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है | छात्र सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कभी भी लॉगिन विंडो के दौरान परीक्षा दे सकते हैं | और जिन विद्यार्थियों ने ऑफलाइन एग्जाम मोड सेलेक्ट किया था उनकी परीक्षा 5 और 12 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जावेगी |

संस्थान का नामआकाश एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
परीक्षाAakash National Talent Hunt Exam (ANTHE)
उद्देश्यस्कॉलरशिप प्रदान करना
एग्जाम मोडऑनलाइन और ऑफलाइन
परीक्षा तिथिऑनलाइन : 4 से 12 अक्टूबर 2025
ऑफलाइन : 5 और 12 अक्टूबर 2025
एग्जाम टाइमऑनलाइन : सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक
ऑफलाइन : सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक
परीक्षा स्थलऑनलाइन : घर से / कहीं से भी
ऑफलाइन : निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि1 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंकनिचे उपलब्ध है
रिजल्ट जारी होने की तारीखनवम्बर में घोषित होगा
पुरस्कारों का विवरण1. 250 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति
2. 2.5 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार
3. विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति
आधिकारिक वेबसाइटanthe.aakash.ac.in

Aakash Talent Hunt Exam Hall Ticket 2025

आकाश संस्थान द्वारा ANTHE 2025 Admit Card जल्द ही जारी किया जाएगा | जो छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से परीक्षा देंगे, उन्हें उनकी चुनी हुई परीक्षा तिथि के अनुसार एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा | सामान्यत: परीक्षा से 4 से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय कर दिया जाता है | परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को सबसे पहले ANTHE Admit Card 2025 डाउनलोड करना आवश्यक होता है | एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा |

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

छात्र Aakash ANTHE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले anthe.aakash.ac.in पर जाना होगा | होम पेज पर Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें | अब लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर/स्टूडेंट आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट कर देवे | कुछ ही क्षणों में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा | अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें | क्योकि एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में आपकी पहचान के रूप में कार्य करता है | यदि किसी छात्र के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा, तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा |

ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड

ऑनलाइन परीक्षा: जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा देंगे, उनके एडमिट कार्ड में लॉगिन आईडी और परीक्षा का समय स्लॉट दिया जाएगा |
ऑफलाइन परीक्षा: ऑफलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, पता और सीट नंबर भी अंकित होगा |

ANTHE Admit Card 2025 परीक्षा का सबसे अहम डॉक्यूमेंट है | कई बार तकनीकी कारणों से छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आ सकती है | ऐसी स्थिति में छात्र तुरंत Aakash Institute की हेल्पलाइन से संपर्क करें या नजदीकी आकाश सेंटर पर जाकर जानकारी लें | परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर ही सेंटर जाएँ ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े | नवजीवन ओलंपियाड 2025 से सम्बंधित लाइव लेटेस्ट अपडेट के लिए RkAlert.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे |

यह भी देखे:

Matrix Olympiad Admit Card 2025 मैट्रिक्स ओलंपियाड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 परीक्षा तिथि घोषित, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

CM Shri Admission Test Result 2025 Merit List, Final Selected Students Name List

Aakash ANTHE Admit Card 2025 Download – Direct Link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *