उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे हाईस्कूल और इंटर का परिणाम जारी कर दिया है | अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है या फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट सुविधा नही है और आप वेबसाइट पर लॉगिन कर पाने में असमर्थ हैं तो स्ट्रेस लेने की कोई जरूरत नहीं है | क्योकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप बिना किसी इंटरनेट और स्मार्टफोन के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम चेक कर सकते है |
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है | उत्तर प्रदेश बोर्ड ने विद्यार्थियों को रिजल्ट चेक करने में हो रही असुविधा को ध्यान में रख बिना किसी इंटरनेट और स्मार्टफोन के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम चेक करने की सुविधा शुरू की है | अब आप बिना वेबसाइट ओपन किये एसएमएस के जरिए अपने नतीजे देख सकते है | सभी विद्यार्थी व अभिभावक फोन में उपलब्ध मैसेजिंग ऐप के जरिए सिर्फ एक एसएमएस से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |
SMS के माध्यम से देखे रिजल्ट
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55,23,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था | इसमें से 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल हुए | परीक्षा के दौरान 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी | यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जारी किया गया है | यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वर लोड बढ़ जाने की स्थिति में वेबसाइट क्रैश हो जाती है | ऐसे में बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए समय पर परिणाम चेक करने के लिए SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी है |
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम SMS प्रक्रिया से करें चेक
सबसे पहले फोन में उपलब्ध मैसेजिंग ऐप / एसएमएस बॉक्स ओपन करे |
इसके बाद आप UP 10th या 12th टाइप करके स्पेस दें |
अब आपको अपना रोल नंबर डालना हैं |
इस मैसेज को आप 56263 पर भेज दें |
इससे कुछ ही समय में आपके फोन पर रिजल्ट आपके एसएमएस के जरिए आ जाएगा |