Bank of Baroda Recruitment 2025

अब बिना बड़ी डिग्री के भी मिल सकती है 1 लाख से ज्यादा की सैलरी वाली जॉब

Bank of Baroda Recruitment 2025 – अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आया है बंपर भर्ती का शानदार मौका | बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित अन्य 58 पदों के लिए भर्ती निकाली है | उम्मीदवार 19 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2025 तक BOB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स पास आवेदन कर सकते हैं | सबसे खास बात यह है कि एज लिमिट 40 साल तक रखी गई है और सैलरी पैकेज ₹1 लाख से ज्यादा है | इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Bank of Baroda Vacancy 2025 – All Details

विभाग बैंक ऑफ बड़ौदा
पद का नाममैनेजर : 21
सीनियर मैनेजर : 15
चीफ मैनेजर : 10
फॉरेक्स एक्विजिशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर : 6
फायर सेफ्टी ऑफिसर : 6
कुल पद58
विज्ञापन संख्याBOB/HRM/REC/ADVT/2025/13
आवेदन शुरू होने की तारीख19 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख09 अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यताGraduate
आयु सीमान्यूनतम आयु : 29 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
आवेदन शुल्कसामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹850/- (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम/डीईएसएम और महिलाओं के लिए : ₹175/- (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट
साइकोमेट्रिक टेस्ट
ग्रुप डिस्कशन
इंटरव्यू
सैलरीMMG/S – II : 64,820 – 93,960 रुपए प्रतिमाह
MMG/S-III : 85,920 – 1,05,280 रुपए प्रतिमाह
SMG/S-IV : 1,02,300 – 1,20,940 रुपए प्रतिमाह
ऑफिशयल वेबसाइटbankofbaroda.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनNotification Pdf
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *