BEL Trainee Engineer Bharti 2025

BEL में 610 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें योग्यता, आयु सीमा और वेतन

BEL Trainee Engineer Bharti 2025 – इंजीनियरिंग पास? तो BEL में नौकरी का सुनहरा मौका आपका इंतज़ार कर रहा है! भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ट्रेनी इंजीनियर के 610 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक BEL इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते है | इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, चयन और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है |

BEL Trainee Engineer Vacancy 2025 – All Details

विभागभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)
पद का नामट्रेनी इंजीनियर
कुल पद610
विज्ञापन संख्याNo. 383/HR/REC/25/C.E
आवेदन का मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तारीख24 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख07 अक्टूबर 2025
लिखित परीक्षा प्रनशक्षु ऄनभयंता -I (टीइबीजी) एवं प्रनशक्षु ऄनभयंता -I (टीइइएम) :
इलेक्ट्रोनिक्स : 25.10.2025
मेकानिकल : 25.10.2025
कंप्यूटर साइंस : 26.10.2025
इलेक्ट्रिकल : 26.10.2025
परीक्षा का स्थान बेंगलुरु (Bangalore)
शैक्षणिक योग्यताउर्तीण श्रेणी के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/ संस्थान / कॉलेज से संगत विषयों में अभियांत्रिकी स्नातक बी.ई / बी.टेक/ B.Sc (4 वर्षीय कोर्स) डिग्री होनी चाहिए |
आयु सीमा अधिकतम आयु : 28 वर्ष (01.09.2025 के अनुसार )
आवेदन शुल्कUR,EWS,OBC Candidates : 177 (Rs.150/- + 18% GST)
SC, ST & PwBD Categories : 0 /-
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
सैलरीप्रथम वर्ष : 30,000 रूपये
दुसरे वर्ष : 35,000 रूपये
तीसरे वर्ष : 40,000 रूपये
ऑफिशयल वेबसाइटbel-india.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनNotification PDF
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *