Delhi Police Bharti 2025

SSC ने ड्राइवर व हेड कांस्टेबल के 1289 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

Delhi Police Bharti 2025 – SSC लेकर आया दिल्ली पुलिस में नौकरी का शानदार मौका | कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पुरुष के 737 और हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर) के 552 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकाली है | इन दोनों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएगे | आवेदन में त्रुटि सुधार और शुल्क संशोधन के लिए 23 से 25 अक्टूबर 2025 तक अवसर दिया जायेगा।

दोनों भर्तियों के लिए पहला चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में संभावित है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, चयन और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है |

Delhi Police Vacancy 2025 – All Details

संगठनकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
विभागदिल्ली पुलिस
पद का नामकांस्टेबल ड्राइवर पुरुष : 737
हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) : 552 (पुरुष – 370, महिला – 182)
कुल पद1289
विज्ञापन संख्याF. No. HQ-C-3021/1/2025-C-3
आवेदन का मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तारीख24 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख15 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि और समय16.10.2025 (23:00 बजे)
सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियाँ23.10.2025 से 25.10.2025 (23:00 बजे)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का संभावित कार्यक्रमदिसंबर, 2025/जनवरी, 2026
शैक्षणिक योग्यताकांस्टेबल ड्राइवर : 10+2 पास के साथ ही वैध भारी मोटर वाहन (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |

हेड कांस्टेबल : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
विज्ञान और गणित के साथ 10+2 (वरिष्ठ माध्यमिक) उत्तीर्ण होना चाहिए |
आयु सीमाकांस्टेबल ड्राइवर : 21 से 30 वर्ष (01.07.25 के अनुसार )
हेड कांस्टेबल : 18 से 27 वर्ष (01.07.2025 के अनुसार)
आवेदन शुल्ककांस्टेबल ड्राइवर : सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹100/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक : शून्य

हेड कांस्टेबल : सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹100/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पूर्व सैनिक : शून्य
चयन प्रक्रियाकांस्टेबल ड्राइवर :
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)  
शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (पीई और एमटी)
ट्रेड टेस्ट (ड्राइविंग टेस्ट)  
चिकित्सा परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन

हेड कांस्टेबल :
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) 
शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (पीई और एमटी) 
ट्रेड टेस्ट (पठन और श्रुतलेख) 
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा  
दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा
सैलरीकांस्टेबल ड्राइवर : वेतन स्तर-3 (₹21,700 – ₹69,100)
हेड कांस्टेबल : लेवल-4 (₹25,500 – 81,100)
ऑफिशयल वेबसाइटssc.nic.in, delhipolice.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनकांस्टेबल ड्राइवर : Click Here
हेड कांस्टेबल : Click Here
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *