बिहार D.El.Ed 2025 Admit Card जारी

बिहार D.El.Ed 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव, 26 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस साल बिहार D.El.Ed एग्जाम 26 अगस्त 2025 से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक चलेगा। जिसके लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उम्मीदवार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं |

परीक्षा तिथि व कार्यक्रम

बिहार डीएलएड (DElEd) एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2025 को secondary.biharboardonline.com पर जारी किया था | हमने यहाँ नीचे बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान किया हैं | अभ्यर्थी अपने लॉगिन विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रखें, क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए यह अनिवार्य है। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय और महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं |

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें तथा अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र अवश्य लाएं। ध्यान रखें, एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें –

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ: http://biharboardonline.bihar.gov.in

D.El.Ed Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।

इसे डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर निकालें।

FAQs: बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2025

Q1. बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2025 कब जारी हुआ?
→ 23 अगस्त 2025 को जारी हो चुका है।

Q2. परीक्षा कब शुरू होगी?
→ 26 अगस्त 2025 से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक चलेगी।

Q3. एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें?
→ http://biharboardonline.bihar.gov.in
से।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *