Bihar D.El.Ed. Entrance Exam

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2026: बिहार D.El.Ed. के एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 दिसंबर तक आवेदन करें

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2026 Online Registration Process, Fee Strecture, Eligibility, Online Apply Last Date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) दो साल के कोर्स में एंट्री लेने के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 11 दिसंबर 2025 से शुरू कर दी है। यह एग्जाम प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने की इच्छा रखने वाले सभी छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

जो भी छात्र साल 2026-28 के सत्र में D.El.Ed. कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट form.bsebdeled.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्टर करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2025 रखी गई है। राज्य भर में 306 कॉलेजों में 30,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। यदि आप 12वीं पास हैं और टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो अभी अप्लाई करें। इस आर्टिकल में हम आपको BSEB D.El.Ed. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, एग्जाम डेट्स, सिलेबस, पैटर्न और तैयारी टिप्स की पूरी जानकारी देंगे।

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2026 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Notification

दोस्तों ,यदि आप बिहार में प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 8) में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो बिहार D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026-28 सेशन के लिए D.El.Ed. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) 2026 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 11 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह 2-वर्षीय डिप्लोमा कोर्स आपको सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में टीचिंग जॉब्स के लिए योग्य बनाएगा।

बिहार D.El.Ed. 2026 रजिस्ट्रेशन डेट्स और शेड्यूल

BSEB ने D.El.Ed. JEE 2026 का पूरा शेड्यूल जारी किया है। नीचे टेबल में महत्वपूर्ण तारीखें देखें:

इवेंटतारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू11 दिसंबर 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख24 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी10 जनवरी 2026
एंट्रेंस एग्जाम (CBT मोड)19 जनवरी से 18 फरवरी 2026
प्रोविजनल आंसर की जारीफरवरी 2026 (एग्जाम के बाद)
रिजल्ट जारी होने की तिथि मार्च 2026
काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंटमार्च 2026 से शुरू

Eligibility Criteria : बिहार D.El.Ed. एंट्रेंस एग्जाम 2026 कौन अप्लाई कर सकता है?

बिहार D.El.Ed. 2026 के लिए निम्नलिखित योग्यता जरूरी है। आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी

  • Education Qualification : 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स (आरक्षित वर्गों के लिए 45%)। मौलवी एग्जाम में 50% मार्क्स वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • Age Limit : एडमिशन ईयर की पहली तारीख (1 जुलाई 2026) को न्यूनतम 17 वर्ष। अधिकतम उम्र सीमा नहीं।
  • Nationality : भारतीय नागरिक, बिहार का स्थायी निवासी प्राथमिकता।
  • Qualified Marks : जनरल कैटेगरी के लिए 35%, रिजर्व्ड के लिए 30%।
  • आरक्षित वर्ग : SC/ST/PwD को 5% मार्क्स रिलैक्सेशन। TET क्वालीफाई करने पर टीचिंग जॉब्स में प्राथमिकता। यदि आप योग्य हैं, तो देर न करें – 24 दिसंबर तक अप्लाई करें!

आयु सीमा : 1 जनवरी 2026 तक छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है।

बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

कैटेगरी रजिस्ट्रेशन फीस 
सामान्य (General)₹ 960/- 
पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)₹ 960/- 
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)₹ 760/- 
दिव्यांग (Divyang)₹ 760/- 

Bihar D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए सभी छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

1: रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  पर जाएं और “D.El.Ed. Joint Entrance Test 2026” लिंक पर क्लिक करें।
2: ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
3: फिर, अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। आपको एक यूजर ID और पासवर्ड प्राप्त होगा।
4: आप प्राप्त यूजर ID और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
5: फिर, सभी इंपोर्टेंट दस्तावेजों को अपलोड करें।
6: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
7: फिर, फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सबमिट कर दें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *