CM Shri Admission Test Result

CM Shri Admission Test Result 2025 [Link] Merit List, Final Selected Students Name List

CM Shri Admission Test Result 2025, Merit List, Final Selected Students Name List का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है | दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है | CM Shri School Result 2025 ऑनलाइन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया गया है | और साथ ही CM Shri Admission Test Merit List, Final Selected Students Name List अपलोड की गई है |

आप यहाँ से जान सकते है की सीएम श्री स्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करे?, CM Shri School Me Kitane Marks Aane Par Admission / Chayan Hoga, मेरिट लिस्ट कैसे व कहाँ से डाउनलोड करे, चयनित अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट कब आएगी? इत्यादि |

CM Shri Admission Test Result 2025 Link

सीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया गया | परीक्षा समाप्त होने के बाद से सभी विद्यार्थी और अभिभावक ये जानने के लिए बहुत ही उत्सुक रहते है की परिणाम कब आएगा?, स्कूल में एडमिशन होगा या नहीं?, मेरिट लिस्ट / फाइनल लिस्ट में नाम आएगा या नहीं?

अगर आपके भी कुछ यही सवाल है तो सबसे पहले आपको बतादे की दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना CM Shri School Admission 2025 के तहत आयोजित एडमिशन टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया गया है | शिक्षा निदेशालय (DoE) ने घोषणा की है कि CM Shri School Admission Test Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 29 सितम्बर को अपलोड कर दिया गया | और परिणाम के साथ ही मेरिट लिस्ट, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट भी उपलब्ध करवाई गई है |

विभाग का नामदिल्ली शिक्षा निदेशालय
परीक्षा का नाम सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025-26
कक्षा 6, 7 और 8
परीक्षा तिथि 13 सितंबर 2025
परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक
एग्जाम पैटर्न प्रश्न : 100
अंक : 100
समयावधि: 150 मिनट
रिजल्ट जारी होने की तिथि29 सितम्बर 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि29 सितम्बर 2025
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूचिडाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद जारी होगी
रिजल्ट लिंक निचे उपलब्ध है
ऑफिसियल वेबसाइटedudel.nic.in

SM Shri School Result 2025-26 सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सीएम श्री स्कूलों की कक्षा 6, 7 और 8 में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट 13 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक द्विभाषी ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) फॉर्मेंट में आयोजित की गई | जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मेंटल एबिलिटी और न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड जैसे विषयों के कुल 100 अंको के 100 प्रश्न आये | बतादे की सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन के लिए आधी सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए रिजर्व होंगी, जिनमें शिक्षा निदेशालय, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय शामिल हैं।

CM Shri Admission Test 2025 Merit List & Selection Process

DoE के आदेशानुसार रिजल्ट जारी होने के साथ ही CM Shri School Merit List 2025 भी ऑनलाइन अपलोड की गई है। इसमें उन छात्रों के नाम शामिल होंगे जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह मेरिट लिस्ट पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के तहत तैयार की गई है। जिन छात्रों का नाम लिस्ट में आएगा उन्हें आगे दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

CM Shri Admission Test 2025 Final Selected Students Name List

रिजल्ट और मेरिट लिस्ट के बाद शिक्षा विभाग की ओर से Final Selected Students Name List 2025 जारी की जाएगी। इस लिस्ट में केवल उन्ही छात्र-छात्राओ का नाम, रोल नंबर, माता-पिता नाम व अन्य सभी जरुरी जानकारी शामिल होगी जिनका एडमिशन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयन हो चुका होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और अंतिम रूप से चयन अभ्यर्थियों के नाम की सूचि सबसे पहले देखने के लिए RkAlert.in वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें |

How To Check CM Shri Admission Test Result 2025

CM Shri School Admission Test 2025 Result चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://edudel.nic.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CM Shri School Admission Test 2025 Result लिंक पर क्लिक कर अपनी Application ID और जन्मतिथि डालकर सबमिट कर देवे | रिजल्ट व मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। इस प्रकार जो छात्र CM Shri School Admission Test 2025 में शामिल हुए थे वे 20 सितंबर से अपना रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और Final Selected Students List आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यह भी देखे :-

Prince Olympiad Admit Card 2025 [अभी डाउनलोड करे] प्रिंस ओलंपियाड का एडमिट कार्ड

Matrix Olympiad Admit Card 2025 मैट्रिक्स ओलंपियाड का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे? डायरेक्ट लिंक

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 परीक्षा तिथि घोषित, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

Results for admission (2025-26) in CM SHRI Schools for Classes VI , VII and VIII have been published. Click here to view your result

Click here to view your marks of CM SHRI admission test – 2025 held on 13.09.2025

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *