सीटेट जुलाई 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बड़ी खबर है | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का फॉर्म भरते समय अगर आपने अपना विवरण पाठ्यक्रम और परीक्षा शहर का गलत चयन कर लिया और आप परीक्षा शहर बदलना चाहते है तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी आवेदकों को यह मौका दिया है |
अक्सर कई बार उम्मीदवार जल्दबाजी में फॉर्म भरते समय कई गलती कर बैठते है जिससे उनको परीक्षा में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है | अगर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का फॉर्म भरते समय भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है | क्योकि बोर्ड ने संशोधन के लिए विंडो खोल दी है |
12 अप्रैल तक परीक्षा शहर बदलने का मौका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के आवेदकों को अपना विवरण पाठ्यक्रम और परीक्षा शहर बदल के लिए सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर संशोधन विंडो खोली है | अब आवेदक 12 अप्रैल तक संशोधन कर सकते है |
सीबीएसई द्वारा जारी सूचनानुसार 12 अप्रैल के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी | जिन विद्यार्थियों को अपना विवरण पाठ्यक्रम और परीक्षा शहर में संशोधन करना है वे लास्ट डेट से पहले – पहले करेक्शन कर लेवे | आदेशानुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन 7 जुलाई 2024 को दो पारियों में किया जावेगा |