SSC GD Syllabus 2025 CISF CRPF SSB BSF ITBP Constable Exam Pattern Download

SSC GD Syllabus 2025 Download CISF CRPF BSF SSB ITBP GD Constable CBT Exam Pattern. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) GCD कांस्टेबल असम राइफल्स (AR) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) एग्जाम Syllabus & SSC GD Exam Pattern in Pdf in Hindi download @ssc.nic.in.

Advertisements

ssc gd syllabus 2025

SSC GD Syllabus 2025 CBT Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय समय पर Constable General Duty (GD) के विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता हैं | SSC के द्वारा असम राइफल्स (AR) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में (CAPF), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) के रूप में कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता हैं | उम्मीदवार जो एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उनको SSC GD Constable सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

SSC GD Syllabus and Exam Pattern डिटेल्स इस पेज पर उपलब्ध हैं आप SSC GD Syllabus को पढकर कांस्टेबल परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं | ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको SSC GD Syllabus 2024 और SSC GD Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से कर सकें और एसएससी जीडी सिलेबस हिंदी में जानकर परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर अपने चुने हुए पद के लिए चयनित हो सकें।

SSC GD Recruitment 2025 Brief Details

  • Recruitment Name : Staff Selection Commission
  • Post Name : Constable (General Duty)
  • Education : 10th Pass
  • Age Limit : 18 to 23 Year
  • Category : Exam Syllabus
  • Official Link : www.ssc.nic.in

SSC GD Constable भर्ती परीक्षा संक्षिप्त विवरण

  • परीक्षा का नाम : सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल भर्ती में कांस्टेबल जीडी
  • चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
  • परीक्षा की समय अवधि : 60 मिनट (1 घण्टा)
  • ऑनलाइन परीक्षा की भाषा : अंग्रेजी और हिंदी
  • प्रश्नों के प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)
  • नकारात्मक अंकन : गलत उत्तर के लिए 0.50 अथवा 1/2 नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://ssc.nic.in/

Useful Link

SSC GD Exam Pattern : एसएससी जीडी कांस्टेबल Exam पैटर्न

  • उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक अनुभाग को अपनी योग्यतानुसार हल कर सकता है।
  • परीक्षा में 0.50 का नकारात्मक अंकन है।
  • परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • कुल 80 प्रश्न पूछें जाएगें।
  • इसके लिए आपको 1 घंटा का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा जो फिजिकल टेस्ट होगा।
  • नीचे दी गई सारणी की मदद से आप एसएससी जीडी के परीक्षा पैटर्न (SSC GD Exam Pattern) को और भी बेहतर ढंग से समझ पाएंगे –
SSC GD Constable Exam Pattern 2025
Subject No. of Questions Maximum Marks Exam Duration
General Intelligence & Reasoning 20 40 1 hour
General Knowledge & General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD Selection Process : चयन प्रक्रिया क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होंगे।

  • उम्मीदवारों को शारीरिक मानक टेस्ट,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा,
  • लिखित परीक्षा और
  • मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा।

SSC GD Syllabus 2025 In Hindi

नीचे हमने एसएससी जीडी सिलेबस की जानकारी हिंदी में प्रदान की है, ऐसे में जिन जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे नीचे इसके विस्तृत सिलेबस की जांच कर सकते हैं।

SSC GD सिलेबस Gk

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान इत्यादि।

SSC GD सिलेबस Maths

  • संख्या प्रणाली/पद्धति
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
  • मौलिक अंकगणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम, आदि।

SSC GD Reasoning Syllabus

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Spatial visualization
  • Spatial orientation
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non- verbal series
  • Visual memory
  • Coding and decoding इत्यादि।

SSC GD सिलेबस हिंदी : SSC GD Hindi Syllabus

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता आदि

SSC GD Constable PET : शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानकारी

एसएससी जीडी ऑनलाइन परीक्षा के में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) में शामिल होने के पात्र होंगे, जिसके लिए एसएससी द्वारा मानक निर्धारित किए गए हैं, जो कि निम्नलिखित है

प्रकार पुरूष उम्मीदवार के लिए महिला उम्मीदवार के लिए
दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में 1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में
सीना 80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव) NA

अंतिम चयन

अंतिम चयन SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के तीनों चरणों (कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और विस्तृत परीक्षा (DME) में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा।–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *