JENPAS UG Result

JENPAS UG Result 2025 [घोषित] डाउनलोड रैंक कार्ड/स्कोरकार्ड @wbjeeb.nic.in

WBJEE JENPAS UG Result 2025 Released. Download Scorecard | Rank List . पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने आज, 12 नवंबर 2025 को JENPAS UG Result 2025 और Final Answer Key जारी कर दी हैं | जिन उमीदवारों ने इस परीक्षा में पास मार्क्स हासिल किये हैं उनको Nursing, Paramedical और Allied Sciences अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला दिया जायेगा | अभ्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और JENPAS UG 2025 Result Counselling Seat Allotment Result चेक कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हमने WB JENPAS UG Result 2025 Direct Link और Scorecard / Rank List का लिंक दिया हैं | जिसपे क्लिक करके आप अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

WBJEE JENPAS UG Result 2025 लाइव अपडेट

आज 12 नवम्बर को West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB) ने JENPAS UG (Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences) का रिजल्ट जारी कर दिया हैं | उत्तीर्ण उमीदवार काउंसलिंग के लिए नियत तिथि तक आवेदन कर सकते हैं | JENPAS result चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स निचे दिए गये हैं जिनकी सहायता से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

WB JENPAS Result 2025 Details

Name of Organization West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB)
Exam NameJENPAS (Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences)
Exam Date18 October 2025
CategoryExam Result
Result date12 November 2025 (Released)
Official Linkwbjeeb.nic.in या wbjeeb.in

परिणाम कैसे जांचें : How to Check JENPAS Result / Rank Card 2025?

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : wbjeeb.nic.in या wbjeeb.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “WBJEE JENPAS UG Result 2025” या “Download Rank Card of JENPAS UG 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर (Application Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • Sign In” या “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

JENPAS UG 2025 रैंक कार्ड

JENPAS UG रैंक कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जिसमें उम्मीदवार के अंक और मेरिट रैंक शामिल होते हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनिवार्य दस्तावेज़ है। परिणाम मुख्य रूप से दो मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाता है –

सामान्य मेरिट रैंक (GMR): यह पेपर 1 के अंकों पर आधारित होती है और सभी पाठ्यक्रमों (BHA को छोड़कर) के लिए उपयोग की जाती है।
BHA मेरिट रैंक (BMR): यह पेपर 2 के अंकों पर आधारित होती है और केवल BHA कोर्स के लिए उपयोग की जाती है।

KSET Result 2025 कब आएगा?

JENPAS UG Counselling Date

यह परिणाम बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान (Allied Health Sciences) यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा पर आधारित है। काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार नियत तिथि के अंदर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करे |

Direct Link to Check WBJEE JENPAS Result 2025

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *