Bihar Board Exam Date Sheet

बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल 2026 हुआ जारी : इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं?

Bihar Board Exam Date Sheet 2026 Class 10th & 12 Exam Date Schedule, Time Table Pdf Download : बिहार बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल (Date Sheet/ Routine) जारी कर दी गई है | कक्षा दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 02 फरवरी से शुरू होगी |

Bihar Board Date Sheet 2026 की पीडीऍफ़ ऑफिसियल वेबसाइट (@biharboardonline.com) पर अपलोड कर दी गई हैं | जहाँ से सभी स्वयंपाठी (Private) और रेगुलर (Regular) विद्यार्थी BSEB / Bihar Board 10th Class (Matric) date Sheet और BSEB 12th Class (Intermediate) date Sheet 2026 pdf डाउनलोड कर सकते हैं और सब्जेक्ट वाइज exam डेट और टाइमिंग चेक कर सकते हैं |

Bihar Board Exam Date Sheet 2026: बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम डेटशीट जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 02 फरवरी से लेकर 13 फरवरी, 2026 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे 15 मिनट दिए जाते हैं। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती हैं।

पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.15 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।जो स्टूडेंट्स कक्षा दसवीं या बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर (Bihar Board 10th 12th time table 2026) डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB Class 10th Time Table 2026 date Sheet

डेटविषय (शिफ्ट 1)विषय (शिफ्ट 1)
17 फरवरी 2026मातृभाषा ((101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)मातृभाषा (201-हिन्दी, 202-बंगला, 203-उर्दू एवं 204-मैथिली)
18 फरवरी 2026110-गणित210-गणित
19 फरवरी 2026द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107- अरबी, 108 फारसी एवं 109 भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी) (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209 भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)
20 फरवरी 2026111-सामाजिक विज्ञान211-सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2026112-विज्ञान212-विज्ञान
23 फरवरी 2026113-अंग्रेजी (सामान्य)213-अंग्रेजी (सामान्य)
24 फरवरी 2026ऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115- वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121- फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)(117-ललित कला, 118- गृह विज्ञान, 119- नृत्य एवं 120 संगीत)ऐच्छिक विषय (214-उच्च गणित, 215 वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)(217-ललित कला, 218- गृह विज्ञान, 219-नृत्य एवं 220-संगीत)
25 फरवरी 2026व्यावसायिक ऐच्छिक विषय 127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129 टूरिज्म, 130 रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132 इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड—-

BSEB 12th Date Sheet 2026 Exam date

डेटविषय (शिफ्ट 1)विषय (शिफ्ट 2)
2 फरवरी 2026119-जीव विज्ञान, 320 – दर्शनशास्त्र326- अर्थशास्त्र 219- अर्थशास्त्र
3 फरवरी 2026121-गणित, 327- गणित322- राजनीति विज्ञान 402- फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरी 2026117- भौतिकी323 – भूगोल
6 फरवरी 2026105/124- अंग्रेजी, 205/223- अंग्रेजी306/331- हिंदी-401 -हिंदी
7 फरवरी 2026118- रसायन विज्ञान305/330- अंग्रेजी,  403- अंग्रेजी
9 फरवरी 2026106/125 – हिंदी, 206/224 – हिंदी321 – इतिहास 120-कृषि वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर-1 (उपकोड 404 से 430 तक)
10 फरवरी 2026 उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा इन भाषा विषयों में से किसी एक विषय का चयन अनिवार्य विषय समूह के अन्तर्गत किया गया है। 107- उर्दू, 108- मैथिली, 109- संस्कृत, 110- प्राकृत, 111- मगही, 112- भोजपुरी, 113- अरबी, 114- फ़ारसी, 115- पाली, 116-बांग्ला,207- उर्दू, 208- मैथिली, 209- संस्कृत, 210- प्राकृत, 211- मगही, 212- भोजपुरी, 213- अरबी, 214- फ़ारसी, 215- पाली। 216-बांग्ला307- उर्दू, 308- मैथिली, 309- संस्कृत। 310- प्राकृत. 311- मगही, 312- भोजपुरी, 313- अरबी, 314- फ़ारसी, 315- पाली, 316-बांग्ला——503- उर्दू, 504- मैथिली, 505- संस्कृत, 506- प्राकृत, 507- मगही, 508- भोजपुरी, 509- अरबी, 510- फारसी, 511- पाली, 512- बांग्ला324 – मनोविज्ञान, 218- एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरी 2026 318-म्यूजिक319- गृह विज्ञान वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर -2 (उपकोड 431 से 457 तक)
12 फरवरी 2026325 – समाजशास्त्र- 220 – लेखाशास्त्र136-सुरक्षा, 137-ब्यूटीशियन, 138-पर्यटन, 139- खुदरा प्रबंधन, 140-ऑटोमोबाइल, 141- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, 142-सौंदर्य एवं कल्याण, 143- दूरसंचार, 144- आईटी/आईटीईएस235-सुरक्षा, 236-ब्यूटीशियन, 237-पर्यटन, 238-रिटेल मैनेजमेंट, 239-ऑटोमोबाइल, 240-इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, 241-सौंदर्य और कल्याण, 242- दूरसंचार, 243- आईटी/आईटीईएस, 342-सुरक्षा, 343-ब्यूटीशियन, 344-पर्यटन, 345- खुदरा प्रबंधन, 346-ऑटोमोबाइल, 347- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, 348-सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, 349- दूरसंचार, 350- आईटी/आईटीईएस225- उर्दू, 226- मैथिली, 227- संस्कृत, 228- प्राकृत, 229- मगही, 230- भोजपुरी, 231- अरबी, 232- फ़ारसी, 233- पाली, 234- बांग्ला332- उर्दू, 333- मैथिली, 334- संस्कृत, 335- प्राकृत, 336- मगही, 337- भोजपुरी, 338-अरबी, 339-फ़ारसी, 340-पाली, 341- बांग्ला
13 फरवरी 2026126- उर्दू, 127- मैथिली, 128- संस्कृत, 129- प्राकृत, 130- मगही, 131- भोजपुरी, 132-अरबी, 133-फ़ारसी, 134-पाली, 135-बांग्ला
225- उर्दू, 226- मैथिली, 227- संस्कृत, 228- प्राकृत, 229- मगही, 230- भोजपुरी, 231- अरबी, 232- फ़ारसी, 233- पाली, 234-बांग्ला
332- उर्दू, 333- मैथिली, 334- संस्कृत, 335- प्राकृत, 336- मगही, 337- भोजपुरी, 338-अरबी, 339-फ़ारसी, 340-पाली, 341-बांग्ला
122- कंप्यूटर विज्ञान, 123- मल्टीमीडिया और वेब टेक
221-कंप्यूटर विज्ञान, 222- मल्टीमीडिया एवं वेब टेक.
317-योग एवं भौतिकी शिक्षा, 328- कंप्यूटर विज्ञान 329- मल्टीमीडिया एवं वेब तकनीक
485- भौतिकी, 486- रसायन विज्ञान, 487- जीव विज्ञान, 488- गणित, 489- कृषि, 490- व्यवसाय अध्ययन, 491- लेखाशास्त्र, 492- उद्यमिता, 493- इतिहास, 494- राजनीति विज्ञान, 495- समाजशास्त्र, 496- अर्थशास्त्र, 497- मनोविज्ञान, 498- गृह विज्ञान, 499- भूगोल, 500- संगीत, 501- दर्शनशास्त्र, 502- योग एवं भौतिकी शिक्षा

इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

बिहार बोर्ड टाइम टेबल के मुताबिक इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 20 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी। मैट्रिक कक्षा के लिए इन्टरनल एसेसमेन्ट/ प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होंगी।

HPBOSE Date Sheet 2026

Bihar Board Exam Date Sheet 2026: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। ऐसे में छात्रों की मदद के लिए यहां डेटशीट डाउनलोड करने के कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर विजिट करें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘Bihar Board Date Sheet 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद डेटशीट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Bihar Board Time Table 2025 Pdf Link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *