IOCL Apprentice Result 2025 Score Card Merit List Download – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने IOCL Apprentice Result 2025 जारी कर दिया हैं | उम्मीदवार इंडियन ऑयल अप्रेंटिस मेरिट लिस्ट PDF और स्कोरकार्ड iocl.com से डाउनलोड करें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स चेक करें, डायरेक्ट लिंक और स्टेप्स यहां।
IOCL Apprentice Result 2025 जारी
Indian Oil Corporation Apprentice Result 2025 Merit List : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने IOCL Apprentice Result 2025 आज 27 दिसंबर 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। रिफाइनरीज डिवीजन के तहत ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पोस्ट्स के लिए अप्लाई करने वाले हजारों कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में जारी हुआ है, जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के नाम हैं। रिजल्ट मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट iocl.com या iocrefrecruit.in पर उपलब्ध है। अभी डाउनलोड करें!
IOCL Apprentice 2025 रिक्रूटमेंट ओवरव्यू
- Organization Name : Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
- Total Vacancy : 2785+ (ट्रेड/टेक्नीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस)
- Selection Process : मेरिट बेसिस – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – मेडिकल एग्जामिनेशन
- रिजल्ट रिलीज डेट : 27 दिसंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: https://iocl.com/apprenticeships | https://iocrefrecruit.in
IOCL Apprentice Merit List 2025 DV date
विज्ञापन संख्या MR/HR/APP2/2025 दिनांक 28.11.2025 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार, Result pdf में दिये गए IOCL आवेदन संख्या वाले अभ्यर्थियों को प्रथम चरण के दस्तावेज़ सत्यापन तथा उसके बाद होने वाली प्रारंभिक नियुक्ति-पूर्व चिकित्सा जांच के लिए अनंतिम रूप से चयनित किया गया है। यह चयन इस शर्त पर आधारित है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों और सत्यापन के दौरान उनके दस्तावेज़ सही पाए जाएँ।
सरकारी रिजल्ट के लिए क्लिक करें
निम्नलिखित IOCL आवेदन संख्या वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि जिन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन नंबर रिजल्ट पीडीऍफ़ में दिए गये हैं वे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए गेस्ट हाउस, मथुरा रिफाइनरी टाउनशिप, मथुरा – 281006 पर उपस्थित हों। उपस्थित होने की तारीख पीडीऍफ़ में दी गई हैं |
IOCL Apprentice रिजल्ट कैसे चेक करें?
- आप सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें: https://iocl.com/apprenticeships या https://iocrefrecruit.in
- “Apprenticeships” या “Latest Notifications” सेक्शन में जाएं।
- “IOCL Apprentice Result 2025” या “Merit List / Shortlisted Candidates for DV” लिंक सर्च करें।
- PDF ओपन करें और अपना नाम/रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
- अगर शॉर्टलिस्टेड हैं तो डिटेल्स नोट करें और PDF डाउनलोड कर लें।
- स्कोरकार्ड (मार्क्स परसेंटेज) अगर अलग से उपलब्ध हो तो लॉगिन करके डाउनलोड करें।
IOCL Apprentice Result 2025 – All Important Links
| Document Name | Status | Direct Link |
|---|---|---|
| IOCL Apprentice Result 2025 | Available | Check Here |
| Official Website | Active | Visit |
| Document Verification Schedule | Out | Out |

