यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की टॉपर लिस्ट जारी | उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट टॉपर का नाम, फोटो, मार्कशीट डाउनलोड करे | आपके जिले में कौन है टॉपर देखे देखे स्कूल वाइज 10वीं 12वीं टॉपर का नाम, फोटो |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने परिणाम जारी करने के साथ ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की टॉपर लिस्ट जारी कर दी है | यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की टॉपर लिस्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है | यूपी बोर्ड की टॉपर लिस्ट में जिला व स्कूल वाइज 10वीं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का नाम, फोटो, मार्क्स, स्कूल का नाम इत्यादि का उल्लेख किया गया है |
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से इस बार 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था | बोर्ड ने परीक्षा में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर दिया है | और नतीजो के साथ ही बोर्ड ने टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है | अगर आप इस साल टॉप रहने वाले विद्यार्थियों का नाम, फोटो, मार्क्स व स्कूल का नाम जानने के इच्छुक है तो यहाँ से यूपी बोर्ड की टॉपर लिस्ट डाउनलोड कर स्कूल वाइज 10वीं 12वीं टॉपर का नाम, फोटो इत्यादि देख सकते है |
सीतापुर की प्राची निगम बनी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर
प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया किया है | प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं | उन्होंने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं | प्राची को 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं |
यूपी बोर्ड कक्षा 10 टॉपर्स की पूरी लिस्ट
रैंक 1. प्राची निगम (600 में से 591 अंक) 98.50 प्रतिशत
रैंक 2. दीपिका सोनकर (600 में से 590 अंक) 98.83 प्रतिशत
रैंक 3. नव्या सिंह (600 में से 588 अंक) 98 प्रतिशत
रैंक 3. स्वाति सिंह (600 में से 588 अंक) 98 प्रतिशत
रैंक 3. दीपांशी सेंगर (600 में से 588 अंक) 98 प्रतिशत
रैंक 3. अर्पित तिवारी (600 में से 588 अंक) 98 प्रतिशत
यूपी बोर्ड कक्षा 12 टॉपर्स की पूरी लिस्ट
रैंक 1. शुभम वर्मा को (500 में से 489 अंक)
रैंक 2. विशु चौधरी (500 में से 488 अंक)
रैंक 2. काजल सिंह (500 में से 488 अंक)
रैंक 2. राज वर्मा (500 में से 488 अंक)
रैंक 2. कशिश मौर्य (500 में से 488 अंक)
रैंक 2. चार्ली गुप्ता (500 में से 488 अंक)
रैंक 2. सुजाता पांडे (500 में से 488 अंक)
रैंक 3. शीतल वर्मा (500 में से 487 अंक)
रैंक 3. कशिश यादव (500 में से 487 अंक)
रैंक 3. आदित्य कुमार यादव (500 में से 487 अंक)
रैंक 3. अंशा विश्वकर्मा (500 में से 487 अंक)
रैंक 3. पलक सिंह (500 में से 487 अंक)