SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7565 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं/12वीं पास 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025 – SSC लेकर आया है कांस्टेबल भर्ती 2025 – क्या आप तैयार हैं यूनिफॉर्म पहनने के लिए? कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (Executive) के 7565 पदों के लिए भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है | इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है |

इस भर्ती के लिए Computer Based Test (CBT) का आयोजन दिसम्बर 2025 / जनवरी 2026 में किया जायेगा | इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकरी जैसे पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, चयन और ऑनलाइन आवेदन लिंक सभी जानकारी आप निचे दी गई टेबल में देख सकते है | आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें |

SSC Delhi Police Constable Bharti 2025 – All Details

विभागकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामदिल्ली पुलिस कांस्टेबल (Executive)
कुल पद7565
विज्ञापन संख्याF. No. HQ-C-3020/2/2025-C-3
आवेदन शुरू होने की तारीख22 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख21 अक्टूबर 2025 31अक्टूबर 2025
आवेदन का मोडऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता➡️न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण
➡️पुरुष उम्मीदवार के पास DV के टाइम LMV (Car/ Motorcycle) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा➡️18 से 25 वर्ष (01-07-2025 तक)
➡️जन्म तिथि: 02-07-2000 से पहले और 01-07-2007 के बाद नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क➡️सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : ₹100/-
➡️एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : ₹00/-
चयन प्रक्रियाऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी)
शारीरिक परीक्षण एवं मापन परीक्षण।
दस्तावेज़ सत्यापन.
चिकित्सा परीक्षण।
अंतिम मेरिट सूची
सैलरीलेवल-3 (₹21,700 – ₹69,100)
ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) डेट दिसम्बर 2025 / जनवरी 2026
परीक्षा पैटर्न(CBT, 90 मिनट, 100 प्रश्न, 100 अंक):
1.सामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स – 50 प्रश्न (50 अंक)
2.रीजनिंग – 25 प्रश्न (25 अंक)
3.संख्यात्मक क्षमता – 15 प्रश्न (15 अंक)
4.कंप्यूटर ज्ञान – 10 प्रश्न (10 अंक)
❌ निगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)पुरुष हाइट- 170 cm | महिला- 157 cm
➡️पुरुष (30 वर्ष तक):
दौड़: 1600 मीटर – 6 मिनट
लंबी कूद: 14 फीट
ऊँची कूद: 3’9”
➡️महिला (30 वर्ष तक):
दौड़: 1600 मीटर – 8 मिनट
लंबी कूद: 10 फीट
ऊँची कूद: 3 फीट
(आयु और वर्ग अनुसार छूट लागू)
ऑफिशयल वेबसाइटssc.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनNotification Pdf
ऑनलाइन अप्लाई लिंकApply Link

Latest Govt. Job 2025- यह भी पढ़ें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *