PWNSAT

PWNSAT 2025 Online Registration, Exam Date, Admit Card, Result, Rewards

PWNSAT यानी Physics Wallah National Scholarship cum Admission Test फिजिक्स वाला द्वारा आयोजित एक स्कॉलरशिप और एडमिशन टेस्ट है | जिसका उद्देश्य देशभर के होनहार छात्रों की पहचान कर उन्हें 90% तक स्कॉलरशिप देकर फिजिक्स वाला विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में एडमिशन देना है | यही नहीं मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद भी करना है |

अगर आप या आपके बच्चे पढाई में होशियार है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से आप उन्हें एक अच्छी संस्था में नहीं पढ़ा पा रहे है तो ये मौका कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों और NEET व JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है | फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट (PWNSAT) के तहत होशियार और होनहार छात्रों को 90% तक स्कॉलरशिप देने के साथ ही NEET, JEE जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की तैयारी करने में मदद कर रहा है | लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद एग्जाम में शामिल होकर अच्छे नंबरो से पास होना होगा |

Physics Wallah National Scholarship cum Admission Test 2025

हमने इस लेख में Physics Wallah National Scholarship cum Admission Test 2025 के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है की रजिस्ट्रेशन कब, कैसे और कहाँ से करे?, परीक्षा कब होगी, परीक्षा का एग्जाम पैटर्न व सिलेबस क्या है?, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे, रिजल्ट कब आएगा?, पास होने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और अवार्ड में क्या-क्या मिलेगा इत्यादि |

PWSAT 2025 उन छात्रों के लिए गोल्डन चांस है जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन फीस की वजह कर नहीं पाते | ऐसे में यह टेस्ट आपको PW Vidyapeeth/Pathshala में 90% तक स्कॉलरशिप दिला सकता है | जिसकी वजह से आप अपने सपने पुरे कर सकते है |

आयोजन संस्थाफिजिक्स वाला (Physics Wallah)
परीक्षा का नामPhysics Wallah National Scholarship cum Admission Test (PWNSAT)
उद्देश्यछात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना
लाभार्थीकक्षा 7 से 12 तक और 12वीं पास छात्र
आयु सीमाकोई आयु सीमा नहीं
पंजीकरण तिथि7 जुलाई 2025 से शुरू
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट ऑनलाइन: परीक्षा से 1 दिन पहले तक
ऑफलाइन: परीक्षा से 4 दिन पहले तक
पंजीकरण शुल्कनिःशुल्क
परीक्षा मोडऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
ऑनलाइन परीक्षा तिथि1 से 15 अक्टूबर 2025 तक
ऑनलाइन परीक्षा का समय12 AM से 11:59 PM तक
ऑफलाइन परीक्षा तिथि4, 5, 11 और 12 अक्टूबर 2025
ऑफलाइन परीक्षा का समयसुबह 10 बजे से 11 बजे तक
शाम 4 बजे से 5 बजे तक
परिणामऑनलाइन: 1 दिन बाद
ऑफलाइन: 5 दिन बाद
पुरस्कार90% तक स्कॉलरशिप
आधिकारिक वेबसाइटpw.live/scholarship

PWSAT 2025 पात्रता (Eligibility)

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन करने वाला छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए | और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, जैसे CBSE, ICSE, राज्य बोर्ड या NIOS में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र या कक्षा 12 पास कर चुके छात्र (ड्रॉपर), विशेष रूप से JEE और NEET के इच्छुक छात्र ही आवेदन करने के पात्र हैं | इसके अलावा आयु की कोई सीमा नहीं है | लेकिन फिजिक्स वाला विद्यापीठ या पाठशाला में नामांकित छात्र चालू वर्ष के लिए पुनः आवेदन करने के पात्र नहीं हैं |

अगर आप फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट (PWNSAT) 2025 में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक है तो आपको बतादे की आप 2 प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन | हमने निचे स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की पूरी प्रक्रिया बताई है | जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से Physics Wallah National Scholarship cum Admission Test 2025 Registration कर सकते है |

PWNSAT 2025 Online Registration Process

कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों और JEE या NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए PWNSAT 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है | इच्छुक छात्र ऑनलाइन परीक्षा तिथि से एक दिन पहले तक आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताई गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे |

  • सबसे पहले फिजिक्स वाला की आधिकारिक वेबसाइट या PWNSAT पंजीकरण प्लेटफ़ॉर्म pw.live/scholarship पर जाएँ |
  • होम पेज पर, “निःशुल्क पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें |
  • यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करें |
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, इसमें नाम, कक्षा, स्कूल, शहर जैसी जानकारी सही भरें |
  • अब आप अपनी सुविधानुसार पसंदीदा मोड (ऑनलाइन/ऑफ़लाइन) और परीक्षा तिथि चुनें |
  • भरे हुए फॉर्म की पुष्टि करें और अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए “सबमिट करें” पर क्लिक करें |
  • रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है |
  • सबमिट करने के बाद, आपको एक पुष्टिकरण संदेश या ईमेल प्राप्त होगा | इसे भविष्य के संदर्भ के लिए संभाल कर रखें |

PWNSAT 2025 Offline Registration Process

अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो ऑफ़लाइन परीक्षा तिथि से कम से कम चार दिन पहले तक कर सकते है | ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताई गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे |

  • ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए अपने नज़दीकी फिजिक्स वाला विद्यापीठ केंद्र या निर्दिष्ट स्कूल में जाएँ |
  • केंद्र या स्कूल से फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट पंजीकरण फ़ॉर्म प्राप्त करें |
  • फ़ॉर्म में सभी आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी के साथ ध्यानपूर्वक भरें |
  • फॉर्म के साथ पिछली कक्षा की मार्कशीट (कॉपी) और पासपोर्ट फोटो लगाएं |
  • भरा हुआ फ़ॉर्म केंद्र या स्कूल प्रशासन को जमा करें |
  • केंद्र आपको पुष्टिकरण के लिए एक रसीद या पर्ची देगा | इसे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास रखें |

PWNSAT 2025 Registration Fee

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट (PWNSAT) 2025 में रजिस्ट्रेशन करने का कोई शुल्क नहीं | यह देश के सभी विद्यार्थियों के लिए बिल्कुल मुफ्त है | चाहे विद्यार्थी एससी, एसटी का हो या जनरल, ओबीसी का, सभी के लिए रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है |

PWNSAT 2025 Exam Dates

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जावेगा | जिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प चुना था उनकी एग्जाम 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक 12 AM से 11:59 PM तक होगी | और जिन विद्यार्थियों ने ऑफलाइन का विकल्प सेलेक्ट किया था उनकी एग्जाम 4, 5, 11 और 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षा की कुल समयावधि 60 मिनट रहेगी |

PWNSAT 2025 Admit Card

Physics Wallah National Scholarship cum Admission Test 2025 Admit Card ऑनलाइन अपलोड होंगे | जिन विद्यार्थियों ने PWNSAT 2025 में रजिस्ट्रेशन किया है वे अपने मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर PWNSAT Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते है |

PWNSAT 2025 Exam Pattern

प्रश्न प्रकार: MCQ (Multiple Choice Questions)
कुल प्रश्न: 40
कुल अंक: 160 (प्रति प्रश्न 4 अंक)
समय: 60 मिनट
विषय: फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बायोलॉजी, मानसिक क्षमता

PWNSAT 2025 Syllabus

कक्षा 7 से 9 गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मेंटल एबिलिटी
कक्षा 10 (NEET) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मेंटल एबिलिटी
कक्षा 10 (JEE) फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, मेंटल एबिलिटी
कक्षा 11–12 (NEET) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी (NCERT आधारित)
कक्षा 11–12 (JEE) फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित (NCERT आधारित)

PWNSAT Result 2025

फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप-सह-एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट ऑनलाइन PW की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जावेगा | लेकिन ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का परिणाम अलग – अलग जारी होगा | जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम दी थी उनका परिणाम 1 दिन बाद घोषित होगा और जिन्होंने ऑफलाइन एग्जाम दी थी उनका परिणाम 5 दिन बाद जारी किया जावेगा | रिजल्ट जारी होने के बाद यहाँ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक मेंशन कर दिया जावेगा | PWNSAT 2025 परीक्षा से सम्बंधित लाइव लेटेस्ट अपडेट के लिए RkAlert.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे |

स्कॉलरशिप और रिवॉर्ड्स (Scholarship & Rewards)

  • 90% तक की स्कॉलरशिप |
  • स्कॉलरशिप PW Vidyapeeth और Pathshala सेंटर्स में कोर्स फीस पर लागू होगी |
  • अब तक 72,000 से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो चुके हैं |
  • 230+ करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है |

यह भी देखे :-

Prince Olympiad Admit Card 2025 [अभी डाउनलोड करे] प्रिंस ओलंपियाड का एडमिट कार्ड

Matrix Olympiad Admit Card 2025 मैट्रिक्स ओलंपियाड का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे? डायरेक्ट लिंक

Amar Ujala Olympiad Admit Card 2025 परीक्षा तिथि घोषित, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

सीमाएं और ध्यान देने योग्य बातें

  • परिणाम मैन्युअल रूप से तैयार होते हैं, इसलिए देरी या गलती संभव है |
  • ऑल इंडिया रैंक (AIR) जारी नहीं होती |
  • कोई कैश रिवार्ड नहीं मिलेगा, केवल स्कॉलरशिप दी जाएगी |
  • स्कॉलरशिप 7 दिन में एक्सपायर हो जाती है | छात्रों को समय पर इसका उपयोग करना होगा |

PWNSAT 2025 Registration, Exam Date, Admit Card – Direct Link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *