Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने CA Result September 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार CA Final, Intermediate और Foundation तीनों लेवल के परिणाम आज 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को जारी कर दिए गये हैं । ICAI के अनुसार CA Final और Inter Result आज दोपहर 2 बजे, जबकि CA Foundation Result शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना CA Final, Inter, Foundation परीक्षा के परिणाम, मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की पूरी जानकारी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाकर देख सकते हैं। जिसका सीधा लिंक निचे दिया गया हैं |
CA Result September 2025: कौन-कौन से लेवल के रिजल्ट कब जारी होंगे [Date & Time] और कैसे करें चेक?
ICAI CA September 2025 Result Date and Time: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA सितंबर 2025 रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषणा कर दी है। सभी छात्र 3 नवंबर, 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के रिजल्ट देख सकते हैं। जो छात्र CA सितंबर 2025 एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ICAI CA Final & Inter Results 2025
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ICAI CA सितंबर फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे तक घोषित किए जाएंगे। साथ ही, CA फाउंडेशन रिजल्ट 2025 शाम 5 बजे तक घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखने होंग
इस बार का रिजल्ट तीनों स्तरों — CA Final (New Course), CA Intermediate (Group I & II) और CA Foundation के लिए जारी किया जाएगा। परीक्षाएं सितंबर 2025 में आयोजित हुई थीं। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
कैसे चेक करे – CA Result September 2025?
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://icai.nic.in
- CA Result September 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना Roll Number और Registration Number दर्ज करें
- ”Submit” पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
- रिजल्ट की PDF डाउनलोड या Print ले लें
Direct Result Link: https://icai.nic.in/

